• Subscribe Us

logo
04 जून 2024
04 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय

Posted on: Fri, 10, May 2024 6:07 PM (IST)
सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय

नेशनल डेस्कः महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में भाजपा के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय हो चुके हैं। दिल्ली की राउज रेवन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को कहा बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिये पर्याप्त सबूत हैं। कोर्ट ने यौन शोषण के साथ ही महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप भी तय किया है।

मामले पर पहली बार 18 जनवरी 2023 को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत 30 से ज्यादा पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। बृजभूषण के कुश्ती संघ के सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी कोर्ट ने आरोप तय करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ धारा-354 यानी किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना। 354-ए यानी यौन उत्पीड़न और धारा-506 यानी आपराधिक धमकी के तहत आरोप तय किए हैं। भाजपा ने कैसरगंज सीट से उनका टिकट काट दिया था। उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण को भाजपा ने टिकट दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 15 जून 2023 में बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। उनके खिलाफ धारा 354, 354-ए, 354-डी और 506 के तहत आरोप लगाए गए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।