• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

परिषदीय विद्यालयों के विकास हेतु शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

Posted on: Mon, 18, Mar 2024 9:59 AM (IST)
परिषदीय विद्यालयों के विकास हेतु शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती 16 मार्च। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने शनिवार को नगर पंचायत बनकटी के अध्यक्ष प्रतिनिधि इंजीनियर अरविन्द पाल को परिषदीय विद्यालय के विकास, सौन्दर्यीकरण की मांग को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के द्वारा मांग किया गया कि संविलियन विद्यालय बनकटी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तम्भ के पास बड़ा हाई मास्ट लाइट लगवाने के साथ ही सेल्फी प्वांइट का निर्माण कराया जाय।

विद्यालय परिसर का सौन्दर्यीकरण कराये जाने के साथ ही विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था करायी जाय। इसके साथ ही नगर पंचायत बनकटी में स्थित परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कराकर सौन्दर्यीकरण कराया जाय और विद्यालयों में सफाईकर्मी की व्यवस्था हो। इसके साथ ही नगर पंचायत के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों को शहरी मकान किराया भत्ता (एच.आर.ए.) के लिये शासन से निर्देशित कराया जाय।

अभय सिंह यादव ने बताया कि बनकटी के अध्यक्ष प्रतिनिधि इंजीनियर अरविन्द पाल ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराये जाने का आश्वासन देते हुये कहा कि अन्य मांगों पर लोकसभा चुनाव के बाद गंभीरता से विचार करते हुये उसे पूरा कराया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुहम्मद इकबाल, चन्द्रशेखर शर्मा, राघवेंद्र उपाध्याय, रामचंद्र शुक्ल, जयप्रकाश शुक्ला, नवीन चौधरी, रामसागर, संदीप गुप्ता, शैलेंद्र पाल, चंद्रशेखर गुप्ता,दुर्गेश राव, रामरेखा चौधरी, कृष्ण बिहारी पांडे, महेंद्र सिंह, मंजेश राजभर, शारदा प्रसाद चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार, धु्रव नारायण दुबे, दीपक चौरसिया, मारूफ खान, आदित्य नारायण तिवारी, अतुल कृष्ण राज कामरान के साथ ही अनेक शिक्षक शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार