• Subscribe Us

logo
27 मई 2024
27 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

शराब की तिरपन हजार बोतलों पर चला रोलर

Posted on: Thu, 21, Dec 2023 3:53 PM (IST)
शराब की तिरपन हजार बोतलों पर चला रोलर

गुजरात डेस्कः (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर में कडकिया कालेज के पास सुनसान रास्ते पर दारु की तिरपन हजार से ज्यादा बोतलों पर रोड रोलर चलाकर उसे नष्ट किया गया। तीन पुलिस स्टेशन में एक साल की अवधि में पकड़ी गई शराब को नष्ट करने की मंजूरी मिलने पर यह कार्यवाही की गई। हांसोट रोड पर कडकिया कालेज के पास सूनसान स्थान पर अधिकारियों व पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में दारु के नाश का काम शुरु किया गया।

ए डिवीजन,बी डिवीजन तथा तहसील पुलिस स्टेशन में प्रोहिबिशन के विविध केस में 1.08 करोड़ रुपए की शराब को पकड़ा गया था। इस दारु का नाश करने के लिए कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद बुधवार की शाम को नाश करने की कार्यवाही की गई। 53900 के करीब दारु की बोतलों को सडक़ पर बिछाकर रोड रोलर चलाकर उसे नष्ट किया गया। आपको बता दें गुजरात में कई दशक से शराब बंदी लागू हैं। लेकिन यहां सरकार से अनुमति लेकर शराब पी जा सकती है। होटल या बंद कमरे में इसका सेवन कर सकते हैं। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने की पूरी मनाही है। हर शहर में शराब की नियत दुकाने हैं वहीं से शराब खरीदी जा सकती है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: कांग्रेस का दावा, 300 से ज्यादा सीटों पर जीतेगा इंडिया गठबंधन ्र विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने डीएम से किया बालू खनन रोकने की मांग Gorakpur: सही उम्र में शादी, गर्भधारण व गर्भसमापन में निर्णय का अधिकार, यौन संक्रमण से बचाव चुनौती मासिक धर्म आना कोई दोष नहीं, बिंदास लगाइये ‘‘पीरियड फ्रैंडली वर्ल्ड’’ का हैशटैग Deoria: देवरिया में बोले प्रधानमंत्री, बुढ़वा मंगल को खुलेगा देश की किस्मत का पिटारा