• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अभिनेत्री अर्शी खान ने देवरिया में डाला डेरा, छेड़छाड़ के आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़ी

Posted on: Thu, 03, Aug 2023 8:45 PM (IST)
अभिनेत्री अर्शी खान ने देवरिया में डाला डेरा, छेड़छाड़ के आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़ी

मीडिया दस्तक न्यूज, देवरियाः (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिला प्रायः किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। ताजा घटनाक्रम के अनुसार बॉलीवुड की एक अभिनेत्री एवं मॉडल अर्शी खान ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के साथ उनकी राजनीतिक वार्ता चल रही है और बहुत संभव है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में वह देवरिया से ही अपनी दावेदारी को प्रस्तुत कर सकती हैं।

अभिनेत्री के इस कथन में कितनी सत्यता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन हाल-फिलहाल इस मॉडल अभिनेत्री ने गुरुवार को दावा किया कि जब तक एक अपराधिक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है देवरिया से उसको कोई हिला नहीं सकता है। यहां यह बताना समीचीन है कि उक्त मॉडल अभिनेत्री अर्शी खान ने मुंबई से चलकर करीब हजार से अधिक किलोमीटर की दूरी तय कर उत्तर प्रदेश के पूर्वी सीमा पर स्थित देवरिया जिले में पिछले 10 दिनों से अपनी असिस्टेंट तथा कुछेक शुभचिंतकों के साथ डेरा डाल रखा है।

वर्तमान समय में यह देवरिया जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के पास स्थित “होटल लोरियल“ में रह रही हैं। उनके यहां रहने से पुलिस प्रशासन काफी दबाव और पेशोपेश में है। क्योंकि अर्शी खान जिन मुलजिमो की गिरफ्तारी पर पड़ी हुई हैं उसमें गिरफ्तारी का सीधा प्रावधान नहीं है। इस संबंध में गुरुवार को अर्शी खान ने बताया कि पिछले मंगलवार को उनकी पी ए (पर्सनल असिस्टेंट) सुनैना के साथ देवरिया के कुछ लोगों ने मारपीट एवं छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था।

मामले की जानकारी होने पर वह मुंबई से हवाई जहाज से गोरखपुर तथा गोरखपुर से बाई रोड देवरिया आकर उन्होंने पुलिस कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 323, 504, 506 एवं 354 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन इसके बावजूद भी करीब 1 सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। मॉडल अभिनेत्री का आरोप है कि पुलिस यदि कठोर वैधानिक कार्रवाई करती तो अब तक आरोपी गिरफ्तार हो गए होते। मॉडल का यह भी आरोप है कि देवरिया कोतवाली अंतर्गत सोनदा निवासी अभिषेक शर्मा ने अपने मुंबई प्रवास के दौरान कुछ निजी पलों के वीडियो क्लिप को चोरी छिपे बनाकर अपने कब्जे में ले रखा है।

उसके बिना पर वह ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा है। अभिनेत्री ने कहा कि अभिषेक शर्मा गंदा व्यक्ति है तथा इसके कई अन्य युवतियों के साथ भी गलत संबंध हैं। वह अपने को गुंडा साबित करना चाहता है लेकिन देवरिया में रहकर वह अभिषेक शर्मा को खुलेआम चुनौती दे रही हैं। मॉडल का दावा है कि वह जिम मालिक अभिषेक शर्मा जैसे निर्लज्ज, बेईमान, धोखेबाज और धंधेबाज अय्याश युवक की झांसे में फंस कर उसके साथ तीन चार महीने तक लिव इन रिलेशनशिप में रह कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर लिया है।

उसने गुरुवार को इस संवाददाता से होटल में बात चीत के दौरान कहा कि पता नहीं वह कौन सा मनहूस समय था कि वह अभिषेक शर्मा के प्यार के जाल में फस गई थी। यह उनको खुद ही समझ में नहीं आ रहा है। दुसरी तरफ मांडल अभिनेत्री की पर्सनल असिस्टेंट सुनैना के पिता दीपक ने बुधवार को देवरिया कोतवाली पुलिस थाने में आकर पुलिस से शिकायत की है कि उसकी मासूम पुत्री सुनैना को जो परिवार की सबसे बड़ी बेटी को अर्शी खान ने अपने झांसे में फंसा कर उसका शोषण कर रही है तथा ईधर उधर घुमा रही है। पिता ने इस संबंध में बुधवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र भी दिया है।

जबकि पर्सनल असिस्टेंट सुनैना ने गुरुवार को इस संवाददाता से कहा कि वह उत्तराखंड के देहरादून से एक विषय में डिग्री होल्डर है तथा मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है। उसको अपने माता-पिता से बहुत प्यार है। लेकिन वर्तमान समय में चूंकि उसकी मालकिन अर्शी खान ने उसकी हर तरह से मदद की है तो ऐसे समय में अर्शी खान को अकेला छोड़ कर अपने माता-पिता के साथ जाना उचित प्रतीत नहीं होता है। सुनैना ने दावा किया कि उसको उसके माता-पिता से बहुत प्यार है तथा उचित समय आने पर वह अपने मां-बाप के पास स्वेच्छा से चली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बिग बॉस सीजन 11 की मॉडल अभिनेत्री अर्शी खान की पर्सनल असिस्टेंट ने बीते मंगलवार को आरोप लगाया था कि वह देवरिया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत सोनदा गांव के पास स्थित एक जिम संचालक अभिषेक शर्मा से मिलने के लिए गई थी। जिम संचालक से मिलने हेतु अर्शी खान ने निर्देश दिया था। लेकिन अभिषेक शर्मा तथा उसके तीन चार अन्य साथियों ने मारपीट एवं छेड़छाड़ की थी। दूसरी तरफ इस मामले में अर्शी खान के अनेक विवादास्पद वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। फिल्मी अंदाज में घटित हो रहे इस घटनाक्रम के बारे में देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने गुरुवार को बताया कि जैसे-जैसे मामले की जानकारी होती जा रही है पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी पुलिस की है। यदि ऐसा प्रतीत होगा कि गिरफ्तारी आवश्यक है तो पुलिस निश्चित ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार