• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

पुलिस ने जब्त की सत्तर लाख रुपए की शराब, दो जन हुए गिरफ्तार

Posted on: Thu, 15, Jun 2023 2:42 PM (IST)
पुलिस ने जब्त की सत्तर लाख रुपए की शराब, दो जन हुए गिरफ्तार

मीडिया दस्तक न्यूज़, भरुच (बीके पाण्डेय)। भरुच जिले की सीमा में से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर पालेज के पास लोकल क्राईम ब्रांच की टीम ने शराब का बड़ा जत्था पकडऩे में सफलता हासिल की। सिटी पोईन्ट होटल के पास सोमवार की रात को एक कंटेनर में जनरेटर सेट की आड़ में गोवा से बड़ोदरा के समीप हालोल में लेकर जाई जा रही दारुव कीस 70 हजार बोतल को पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने 69.69 लाख रुपए की शराब व ट्रक के साथ कुल 81.73 लाख रुपए का माल सामान जब्त कर ट्रक चालक मोहसिन खान मोसादी व क्लीनर रवि कमलेश डामरा को गिरफ्तार किया। पुलिस पकड़े गये दोनो आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।