• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

अध्यापिका के साथ हुई 2.06 करोड़ की ठगी

Posted on: Sat, 01, Apr 2023 10:36 AM (IST)
अध्यापिका के साथ हुई 2.06 करोड़ की ठगी

अंकलेश्वर, गुजरात (बीके पाण्डेय)। अंकलेश्वर की अध्यापिका के बेरोजगार पति को लाखों रुपए मिलने का लालच दिखाकर 2.06 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बेरोजगार पति के बचपन के मित्र ने ही शिक्षिक ाके पैनकार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों को लेकर विविध बैंकों में से शिक्षिका के नाम पर 2.06 करोड़ रुपए का लोन लेकर 14 नई लक्जरी कार खरीदी कर ठगी की।

अंकलेश्वर के एम.टी.शाह हाईस्कूल में अध्यापिका के रुप में काम करने वाली रेखा बेन परमार ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। कहा कि उनके पति गोपालकृष्ण का सडक़ दुर्घटना में ब्रेईन हेमरेज हो जाने के बाद वह बेरोजगार हो गये थे मगर उन्होने पहले लिए हुए लोन की राशि भरना बाकी होने से वह रोजगार की तलाश कर रहे थे। इसी बीच उनके पति के बचपन के मित्र व भरुच जिला पंचायत की आँफिस कालोनी में रहने वाले समीर सिंह राजेन्द्र सिंह महाराउल ने उनके पति से कहा कि उनका मित्र राहुल शाह गुजरात में धंधा करना चाहता है। समीर,गोपालकृष्ण व राहुल शाह के बीच हुई बैठक में कंपनी के कर्मचारियों के आने जाने के लिए गाड़ी के धंधे में निवेश कर लाखो रुपया कमाने का लालच दिया गया। समीर, राहुल व उनके साथियों ने दंपत्ति को बातों में फंसाकर लोन लेने के लिए सहमत करा लिया था। पूरे मामले की विवेचना पुलिस कर रही है।

होटल में मिला था राहुल शाह

ट्रावेल्स के धंधे के लिए कार खरीदने के लिए रेखा बेन को सहमत करने के लिए ठगों ने भरुच में स्थित थ्री स्टार होटल हयात में बैठक की थी। इसमें रेखा बेन अपने नाम पर लोन लेने के लिए सहमत हुई जिसके बाद ठगों ने अपना खेल दिखाना शुरु कर दिया। राहुल शाह ने अपनी पहचान एक बड़े बिजनेसमैन के रुप में दी थी।

सामने आया मामला

रेखा बेन के नाम पर ठगों ने बड़ोदरा व भरुच के शो रुम में से नई लक्जीरयस कार की खरीदी की थी। कुछ कारों को खरीदते समय रेखा बेन व उनके पति को हाजिर रखा जाता था। कार के बारे में रेखा बेन ने जब समीर से सवाल पूछे तो उसने उल्टा जवाब देना शुरु कर दिया था व एैसा राहुल शाह के द्रारा भी किए जाने से दंपत्ति को खुद को ठगे जाने का अहसास हुआ।

आये थे हस्ताक्षर कराने

मुंबई के निवासी विवेक,उमेश व आकाश सहित अन्य लोग बैंकों में से लोन लेने के कागजों पर हस्ताक्षर कराने के लिए सुंदरम सोसायटी के मकान में आकर रहते थे। आरोपियों का लोन मंजूर हो इसके लिए बैंक के कर्मचारी अध्यापिका के घर वेरीफि केशन के लिए आते थे।

लिया गया सोलह लोन

रेखा बेन अच्छी नौकरी क रती है कि बात समीर महाराउल अच्छी तरह से जानता था व गोपालकृष्ण के लोन की राशि बाकी होने से उसे अन्य कही से लोन नही मिलेगा की बात भी जानता था जिस कारण ठगों ने रेखा बेन के नाम पर एक माह में विविध बैंकों में से सोलह लोन लिया जिसकी कुल कीमत 2.06 करोड़ रुपए रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़