• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

आंधी की चपेट में आने से मां बेटी की हुई मौत

Posted on: Tue, 07, Mar 2023 2:41 PM (IST)
आंधी की चपेट में आने से मां बेटी की हुई मौत

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) जंबूसर कस्बे में पिशाद महादेव मंदिर के पास सोमवार की देर शाम को आई तेज आंधी से नीम का पेड़ मकान पर गिरने से माता व पुत्री की मौत हो गई। इस घटना में एक बालिका व एक महिला घायल हो गई। मकान के उपर पेड़ गिरने से लक्ष्मी बेन वाघेला व उसकी बेटी दिव्या की मौत हो गई। उधर नर्मदा जिले के देडियापाडा तहसील में सोमवार की देर शाम को चली आंधी के बाद ओले के साथ बरसात दर्ज की गई।

देडियापाडा तहसील में आठ मिमी बरसात दर्ज की गई। इसके अलावा भरुच, अंकलेश्वर, हांसोट, झगडिया, वालिया, सागबारा, आमोद, जंबूसर, नेत्रंग, वालिया, गरुडेश्वर, तिलकवाडा, वागरा सहित अन्य स्थानों पर तेज आंधी का असर देखने को मिला। भरुच शहर के पांचबत्ती इलाके में मकान की दीवाल धाराशायी होने से कई वाहनों को नुकसान हुआ। बरसात होने से किसानों में चिंता व्याप्त हो गई थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप घोर कलियुगः सगी बहन के साथ दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म