• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

घर घर दस्तक दे रही आशा

Posted on: Mon, 12, Jul 2021 11:16 PM (IST)
घर घर दस्तक दे रही आशा

संत कबीर नगर (संजय श्रीवास्तव) कोरोना वायरस के साथ ही संक्रामक रोगों से बचाने के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स की टीम घर घर दस्‍तक देने के लिए निकल पड़ी है। वह न सिर्फ कोरोना, क्षय रोग तथा संक्रामक रोगों से बचने के लिए आवश्‍यक टिप्‍स दे रही हैं, बल्कि बचाव की प्रक्रिया का सार्वजनिक प्रदर्शन करके लोगों को जागरुक भी कर रही है।

इंसेफेलाइटिस से बचाव की जानकारी साझा कर रही हैं। दस्तक अभियान में इंसेफेलाइटिस के अलावा क्षय रोग तथा कोविड को भी जोड़ा गया है। इसमें 10 विभाग मिल कर बेक्टर बार्न डिजीज के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही कर रहे हैं। सीएमओ डॉ. इन्द्र विजय विश्वकर्मा के निर्देशन में जिले के सभी नौ विकास खण्डों (ब्‍लाक) की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम दस्‍तक अभियान के तहत घर घर जाकर लोगों को जेई व एईएस के साथ ही कोविड व क्षय रोग के प्रति जागरुक करने के साथ क्षय रोगियों की खोज में भी लगी हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि संचारी रोगों के साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह अभियान शुरु किया गया है। कोविड प्रोटोकाल के साथ किए जा रहे गृह भ्रमण के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि लोगों के घरों में कोई ऐसा बच्चा तो नहीं है जो बुखार से पीड़ित है। इसके साथ ही कोविड व टीबी के लक्षणों से युक्त कोई व्यक्ति तो नहीं है। क्षय रोग, कोविड तथा जेई व एईएस से बचने के लिए जरुरी एहतियात यह है कि सार्वजनिक और खुले स्थान पर न थूकें। हमेशा हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं। खांसी या बुखार के लक्षण होने या सांस लेने में तकलीफ होने पर सार्वजनिक स्थानों पर न जाएँ और लोगों से निकट संपर्क न करें तथा सीधे स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य इकाई पर जाएं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म