• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

Posted on: Tue, 01, Dec 2020 9:01 PM (IST)
नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

मऊ (सईदुज्जफर) सोमवार को देर शाम एनटीए की ओर से घोषित यूजीसी नेट के परिणाम में विभिन्न विषयों से छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। इसी कड़ी में सीनियर पत्रकार, शायर व लेखक अमीर हमज़ा आज़मी की बेटी सुम्बुल सबीहा ने उर्दू विषय से नेट क्वालीफाई कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

सुम्बुल ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मुस्लिम इंटर कॉलेज से, बीए और एमए की पढ़ाई शिब्ली नेशनल पीजी कालेज आज़मगढ़ से पूरी की, और घर पर रह कर ही नेट की तैयारी कर सफलता प्राप्त की। इसी तरह कोपागंज के मुहल्ला नया पुरा निवासी मुफ्ती अज़ीज़ुल्लाह की बेटी सय्येदा खातून ने उर्दू विषय से जेआरएफ क्वालीफाई कर मां-बाप का सर फख्र से ऊंचा कर दिया। सय्येदा ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट एच.ए.रब इंटर कॉलेज कोपागंज से किया, बीए व एमए मजिदुन्निसा पीजी कालेज से पास किया। अदरी निवासी अकबर अली की बेटी वासेफा इशरत ने दूसरी बार उर्दू विषय से नेट क्वालीफाई किया है।

इनकी प्रारंभिक शिक्षा मदरसा अरबिया दारूस्सलाम से हुयी, हाईस्कूल व इंटर नेशनल इंटर कालेज अदरी इंदारा से किया उसके बाद इन्होंने बीए व एमए डीसीएसके पीजी कालेज मऊ से किया। बहादुरगंज निवासी नदीम इकबाल ने भी दूसरी बार उर्दू विषय से नेट क्वालीफाई किया है। इन्होंने बीए गोपीनाथ पीजी कालेज से व एमए डीसीएसके पीजी कालेज मऊ से किया। इसी तरह एयू स्टूडेंट्स संगम मऊ के सक्रिय सदस्य व मऊ निवासी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी कामर्स विषय में नेट व जेआरएफ क्वालीफाई कर शहर का नाम रौशन किया है।

एयू स्टूडेंट्स संगम मऊ के सक्रिय सदस्यों में मुहल्ला इस्लाम पुरा, चांद पुरा रोड निवासी अरशद अली के पुत्र अफ्फान अरशद ने दूसरी बार कामर्स विषय से नेट क्वालीफाई किया है। इनकी प्राइमरी शिक्षा फातिमा कांवेंट स्कूल मऊ से हुयी, हाईस्कूल तालिमुद्दीन इंटर कॉलेज से, इंटरमीडिएट मुस्लिम इंटर कालेज से करने के बाद बी.काम इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया और अभी एम.काम फाईनल ईयर में हैं। इनका सपना भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में उच्च से उच्च पदों पर पहुंच कर सेवा करना है।

इसी तरह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक अन्य छात्र मऊ के हमीदपुरा निवासी अतीकुर्रहमान के पुत्र सैफुर्रह्मान अंसारी ने कामर्स विषय से जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर गौरवान्वित किया है। सैफुर्रह्मान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माडर्न नर्सरी स्कूल औरंगाबाद मऊ से शुरू की। जुनियर आलिया हाईस्कूल से, हाईस्कूल व इंटर डीएवी इंटर कॉलेज मऊ से किया, बी.काम इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया और अभी यहीं पर ये एम.काम अन्तिम वर्ष के छात्र हैं। ये भविष्य में प्रोफेसर बन समाज की सेवा करना चाहते हैं। इसी कड़ी में मदनपुरा निवासी खुर्शीद नय्यर के पुत्र यमीन अशरफ ने भी कामर्स विषय से नेट क्वालीफाई किया है।

इनकी प्रारंभिक शिक्षा सर इकबाल पब्लिक स्कूल मऊ से हुयी। हाईस्कूल तालिमुद्दीन इंटर कॉलेज से, इंटरमीडिएट डीएवी इंटर कॉलेज से, बी.काम इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरा किया और अभी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ही एम.काम अन्तिम वर्ष के छात्र हैं। बड़ी संख्या में छात्रों की सफलता पर अमीर हमज़ा आज़मी, डॉक्टर ज़्याउल्लाह, औज़ैर गृहस्थ, डॉक्टर इम्तियाज़ नदीम, डाक्टर रफीक अश्फाक, सईदुज़्ज़फर, दानिश असरी, सरफराज़ सिल्को, ज़की महफूज़, अश्फाकुर्रहमान शरर, राशिद असरार के अतिरिक्त एयू स्टूडेंट्स संगम मऊ की तरफ से लियाकत अली, आदिल सुमन, मोहम्मद असलम, वसीम अख्तर, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद दानिश आदि ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान