• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कोरोना से पत्रकार की मौत, 50 लाख रुपये प्रतिपूर्ति की मांग

Posted on: Sat, 09, May 2020 8:55 AM (IST)
कोरोना से पत्रकार की मौत, 50 लाख रुपये प्रतिपूर्ति की मांग

मऊ (सईदुज्ज़फर) दैनिक समाचार पत्र के उप संपादक पंकज कुलश्रेष्ठ के कोरोना संक्रमण से शहीद होने के मामले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कोरोना वारियर्स के तहत उनके परिजनों को 50 लाख रूपये प्रतिपूर्ति प्रदान करने की मांग की। यहां जिलाधिकारी ने उप संपादक पंकज कुलश्रेष्ठ के प्रति गहरी दुखद संवेदना जताई और कहा कि उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजा जाएगा और उनकी यथासंभव मदद करने के लिए पहल की जाएगी।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिद्वार राय के निर्देशन में शुक्रवार को एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट सभागार पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि शहीद पंकज कुलश्रेष्ठ के परिजनों को प्रतिपूर्ति दिया जाए साथ ही आगरा में चल रहे उपचार में 15 पत्रकारों को कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के चलते उन्हें उपचार के लिए उच्च स्तर एम्स नई दिल्ली भिजवाया जाए। इस मौके पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मौजूदा समय में मीडिया कर्मियों की अहम भूमिका हो गई है।

इसलिए उनकी सुरक्षा एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन और जिला प्रशासन की भी है ऐसे में उनके पत्रक को उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जाएगा, ताकि पीड़ित परिवार जनों को राहत मिल सके। अंत में सभी पत्रकारों ने श्री पंकज कुलश्रेष्ठ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नागेंद्र राय, शैलेष अस्थाना, राहुल सिंह, प्रवीण राय, राकेश सिंह, रविन्द्र सैनी, अप्पू सिंह, पुनीत श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी, नरेश पांडेय, जितेंद्र वर्मा, आलोक कुमार, अशोक यादव, अमित राय, रामसूरत राजभर, नागेंद्र, आशिफ़ रिज़वी, मो.अशरफ आदि पत्रकार मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप