• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मासूम बच्चियों सहित पत्नी का कत्ल कर खुद नदी में कूद गया

Posted on: Thu, 30, Aug 2018 8:43 AM (IST)
मासूम बच्चियों सहित पत्नी का कत्ल कर खुद नदी में कूद गया

मऊ, मधुबनः (सईदुज़्जफर) थाना क्षेत्र के लखनौर गाव में एक व्यक्ति ने पत्नी सहित दो मासूम बच्चियों का कत्ल कर खुद नदी में छलांग लगा दिया। पत्नी और बच्चों को बाल्टी और टब के पानी में डुबाकर उन्हे मौत के घाट उतारा, खुद ही 100 नम्बर पुलिस को सूचना दी और आत्महत्या की बात कहकर घर में ताला बंदकर घाघरा नदी की ओर चल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को उसकी बाइक मिली। पुलिस गोताखोरो के जरिये हत्यारे की खोजबीन मे जुटी रही।

यह खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस कप्तान ललित कुमार सिंह ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया। बताया जाता है कि मधुबन थाना क्षेत्र के लखनौर गाव निवासी लक्ष्मी शंकर मौर्य सरकारी अस्पताल बिल्थरारोड में एम्बुलेन्स चलाता था, बुधवार को वह एम्बुलेंस चलाकर घर आया था। दोपहर किसी बात को लेकर पति पत्नी में आपसी विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी डिम्पल मौर्य (30 वर्ष) को बाथरूम मे रखे टब मे डुबो दिया। पत्नी का मुंह तब तक टब में डुबाए रहा जब तक की उसकी तड़प-तड़प कर दम घुटने से मौत नहीं हो गयी।

पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारा बाप 6 माह की मासूम बच्ची सोनू को हाथ में दबोचा और बाल्टी मे रखे पानी मे डुबो दिया, उसकी यह हरकत देख जब 7 साल की बच्ची स्काई ने चिल्लाना शुरू किया तो कलयुगी पिता ने उसका भी गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। पति व बाप के रिश्ते को कलंकित करने के बाद हत्यारे ने घर के दरवाजे में बाहर से ताला बंद किया और बाइक पर सवार होकर भागलपुर पुल की तरफ चल दिया। अपनी दो बेटी व पत्नी की हत्या करने के बाद उसने स्वयं डायल 100 को फोन कर हत्या करने की बात कबूली और सूचना देते हुए खुद आत्महत्या करने की बात कह कर फोन काट दिया।

बलिया व देवरिया जनपद को जोड़ने वाली भागलपुर पुल पहुँच कर हत्यारे ने घाघरा मे छलांग लगा दिया। उधर दो मासूम सहित उसकी मां की हत्या की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने तीनों लाशो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है तो पुलिस कप्तान ललित कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उधर हत्यारे की खोज में तुर्तीपार भागलपुर पुल से पुलिस ने उसकी बाइक बरामद कर लिया है। गोताखोरों की मदद से हत्यारे की खोज जारी है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उधर घटना के बाद गांव में लोग हत्या से पूरी तरह दुखी हैं। मासूमों का चेहरा आसपास हो पड़ोसियों के सामने घूम रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार