• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

उर्दू टीचरों की डिग्रियों की वैधता पर जवाब तलब

Posted on: Tue, 30, Apr 2019 3:40 PM (IST)
उर्दू टीचरों की डिग्रियों की वैधता पर जवाब तलब

प्रयागराज (एस पी त्रिपाठी) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2016 की उर्दू अध्यापक भर्ती में उर्दू डिग्रियों व डिप्लोमा की वैधता पर उठे सवालों पर राज्य सरकार से 15 मई तक जवाब मांगा है। कई बार समय दिए जाने के बाद भी जवाब दाखिल न किये जाने पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है।

कहा है कि यदि जवाब दाखिल नहीं होता तो सचिव बेसिक शिक्षा कोर्ट में हाजिर हो। कोर्ट ने बीएसए से भी जवाब मांगा है। याचिका की सुनवाई 15 मई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने एटा के अजहर अली की याचिका पर दिया है। याची ने जामिया उर्दू से अदीब ए कामिल उर्दू डिप्लोमा हासिल किया है। ऐसी ही तमाम याचिकायें अदीब, अदीब ए कामिल, अदीब ए माहिर व मुअल्लिम डिग्री डिप्लोमा की मान्यता को लेकर सवाल उठाये गये है।

कोर्ट ने जानना चाहा है कि क्या राज्य सरकार ने मान्यता दी है, या क्या नियमित इंटर के साथ ली गयी डिग्री मान्य डिग्री है। क्या एनसीटीई द्वारा इन्हें मान्यता मिली है और एनसीटीई की मान्यता के बाद राज्य सरकार पर बाध्यकारी है। इन सभी सवालों के जवाब सचिव बेसिक शिक्षा उ.प्र. को देना है। याचियों की डिग्री डिप्लोमा को अमान्य करते हुए चयन में शामिल होने से इंकार कर दिया गया है। जिसे चुनौती दी गयी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन