• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग की हुई समीक्षा

Posted on: Sat, 12, Jan 2019 4:29 PM (IST)
कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग की हुई समीक्षा

पिथौरागढ़, उत्त्राखण्डः (कुंदन शर्मा) जिला कार्यालय सभागार में कृषि, उद्यान एवं पशुपालन की विभागीय समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदाण्डे ने जनपद में किसानों की आय दोगुना किये जाने के लक्ष्य को पूर्ण किये जाने हेतु तीनों विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनपद के प्रत्येक किसान तक पहुंचाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में रह रहे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और उन्हें गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो सके तो गांव से पलायन को रोका जा सकता है। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विद्यासागर कापड़ी ने जनपद में पशुपालन क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न कार्यों के साथ ही विभागीय योजनाओं के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया।

उन्होंने जिला एवं राज्य योजनान्तर्गत प्राप्त धनराशि से पशुपालकों हेतु किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी, डा0 कापड़ी ने अवगत कराया कि जनपद में दुग्ध उत्पादन के साथ ही बकरी एवं कुक्कुट पालन को बढ़ावा दिये जाने हेतु विभागीय एवं विभिन्न बैंकों के माध्यम से इच्छुक पशुपालकों को तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जनपद के दुरस्त क्षेत्रों में विभाग द्वारा पशुकैंपों का आयोजन कर पशुओं में वैक्सीनेशन के साथ ही दवा वितरण के साथ ही पशुओं में टीकाकरण कर उनका उपचार किया जा रहा है।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक किसान की आय दोगुनी किये जाने हेतु विभागीय स्तर पर तैयार योजनानुसार कार्य करते हुए किसानों के उत्पादों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने हेतु विभागीय स्तर पर उन्हें पूर्ण सहायता उपलब्ध कराए। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी डा0 मीनाक्षी जोशी ने जनपद में औद्यानिकी के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिलाधिकारी ने जनपद में औद्यानिकी एवं फलोत्पादन के क्षेत्र को बढ़ाये जाने हेतु मानसून एवं शीतकाल में अधिकाधिक पौधरोपण करने के साथ ही काश्तकारों को आधुनिक खेती हेतु प्रेरित करने तथा विभागीय योजनाओं का उन्हें शतप्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 विद्यासागर कापड़ी, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 पंकज जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चैधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी डा0 मीनाक्षी जोशी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।