• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रतिभा कभी परिस्थितियों की दास नहीं होती-सालिम

Posted on: Tue, 08, Jan 2019 6:25 PM (IST)
प्रतिभा कभी परिस्थितियों की दास नहीं होती-सालिम

मऊ ब्यूरोः (सईद जफर) प्रतिभा कभी परिस्थितियों की दास नहीं होती है वह जहां और जिस हाल में रहे अपनी मेधा का परिचय दे ही देती है। यह बातें सर इकबाल पब्लिक स्कूल मऊ में द नेशन एजुकेशनल एंड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा पिछले 30 दिसंबर को आयोजित द नेशन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सालिम अंसारी ने कहीं। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में 1500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें ग्रुप ए में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः हैवेन गार्डन इंग्लिश स्कूल की निकहत हैदरी, लायबा अख्तर, ज्वेरिया सदफ ने प्राप्त किया बी ग्रुप में प्रथम स्थान हैवेन गार्डन इंग्लिश स्कूल खैराबाद के मो ज़ैद खान, द्वितीय स्थान अमृत पब्लिक स्कूल के अनस मुस्तफा, तृतीय स्थान हैवेन गार्डन इंग्लिश स्कूल के समी गज़ल ने हासिल किया। इसी तरह सी ग्रुप में पी सी एस कालेज मोहम्मदाबाद की शिखा श्रीवास्‍तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर आज़ाद हिंद पी जी कालेज की शगुफ्ता परवीन व तृतीय स्थान पर के एम इंटर कॉलेज बहादुरगंज के विभान्शु तिवारी रहे।

इस के अतिरिक्त हर ग्रुप में दस दस छात्रों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण व उद्धघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद सालिम अंसारी ने कहा कि अपना घर बच्चों की प्रथम पाठशाला है। गोपीनाथ पीजी कॉलेज की प्राचार्य डाक्टर सुधा त्रिपाठी ने इस तरह के प्रयास की सराहना करते हुए ऐसे ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं के आयोजन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को खुले रूप से प्रदर्शन का अवसर मिलता है। नगरपालिका अध्यक्ष तय्यब पालकी ने बच्चों के टार्गेट पर विशेष ध्यान देने की बात कही साथ ही साथ स्वरोजगार पर भी बल दिया जिस से की लोग आत्मनिर्भर बन सकें।

ओज़ैर अहमद गृहस्थ ने कहा कि टीचर पढ़ाते तो जरूर हैं लेकिन वह बच्चों को गाइडेंस नहीं कर पाते उन्होंने जमील अहमद के मऊ में आने से ये आशा जतायी कि मऊ में सफल होने वाले छात्रों का ग्राफ बढ़ेगा समाजसेवी जमाल अर्पण ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए मऊ में भी प्रयास किया जा रहा है जो सराहनीय है और आज एक एजुकेशन एक्सपर्ट द्वारा कोचिंग खोले जाने से बच्चों को एक प्लेटफार्म मिल गया। द नेशन क्लासेज के डायरेक्टर व एजुकेशनल एक्सपर्ट जमील अहमद ने अपनी कोचिंग और मऊ आने का उद्देश्य लोगों के सामने रखते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य अपने और अपने लोगों को ऊंचाईयों पर देखना है।

मौलाना मज़हर आज़मी ने कहा कि यह समय कॉम्पिटीशन का है और प्रतियोगिता में उतरने वाला ही आगे बढ़ता है। मौलाना इफ्तिखार अहमद मिफ्ताही ने नौजवानों के अन्दर शिक्षा का जुनून पैदा करने की बात कही क्योंकि जब इंसान के अंदर जुनून होगा तो वह कुछ भी कर गुज़रता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मौलाना अब्दुल अज़ीज़ आज़मी (नदवी) ने शिक्षा और उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन डाक्टर इम्तियाज़ नदीम ने किया। इस मौके पर डाक्टर जयप्रकाश यादव, डाक्टर मोहम्मद ज़्याउल्लाह, पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, सलमान खान, नदीम अहमद, रफीक अहमद, रैहान कारदार, फैसल, हाशिम,ज़ोहैर अहमद, अज़वर,सईदुज़्ज़फर, मुकर्रम, फैज़ान आदि लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक हापुड़ में सब्जी बेंचने गई किशोरी संग दुष्कर्म Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार