• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दहेज के लिए मारपीट, थाने में मुकदमा

Posted on: Sat, 01, Dec 2018 2:06 PM (IST)
दहेज के लिए मारपीट, थाने में मुकदमा

शाहजहांपुर ब्यूरो (उदयवीर सरकार भले ही प्रदेश में चुस्त दुरूस्त कानून व्यवस्था के दावे कर रही है पर महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दहेज प्रथा की घटना सामने आई है, ग्राम बिहारीपुर मुड़िया की रहने वाली वीरावती की शादी 6 महीने पहले गुड्डू कश्यप पिता श्यामलाल के साथ हुई थी।

वह ग्राम बमियाना थाना जैतीपुर का रहने वाला है। शादी के समय परिवार वालों ने जो बन सका दान दहेज दिया था। लेकिन ससुराल वाले आये हुए दान दहेज से खुश नहीं थे। ससुराल वाले आए दिन दहेज के लिए वीरावती को तंग करते रहते थे, और आए दिन अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे, व मारपीट भी करते थे। थाने में दी हुई तहरीर में जय देवी पत्नी श्री स्वर्गीय सोनपाल निवासी बिहारीपुर मुड़िया थाना तिलहर ने थाने में तहरीर दी है,।

जिसमें बताया गया है कि उक्त व्यक्ति ब सास ससुर जेठ ने उसकी बेटी वीरावती के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। साथ ही यह कहा की अपने घर जाए, उधर से रूपया 20,000 व एक भैंस लेकर आए तभी उसे घर में घुसने दिया जाएगा, नहीं तो अपने मायके में ही रहे। महिला अपने नाबालिग बेटे के साथ मायके आई तो उसकी मां ने पुलिस थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला