• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार में भारत बंद के दौरान तोड़फोड़, बच्ची की मौत

Posted on: Mon, 10, Sep 2018 7:07 PM (IST)
बिहार में भारत बंद के दौरान तोड़फोड़, बच्ची की मौत

पटनाः (राजेश साहु) पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा सोमवार को ’भारत बंद’ से बिहार में आम जनजीवन प्रभावित रहा। पुलिस ने दोपहर एक बजे तक 196 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया। बंद को विपक्षी दलों का भी समर्थन प्राप्त है। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस. के. सिंघल ने बताया कि आज बंद के दौरान दोपहर एक बजे तक पुलिस ने कुल 196 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया। इसमें सबसे अधिक पटना में 192 और दरभंगा में चार व्यक्ति गिरफ्तार किए गए। पटना में बंद समर्थकों में कांग्रेस, राजद, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर, समाजवादी पार्टी, रांकपा, जन अधिकारी पार्टी और वामदलों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। बंद समर्थकों ने शहर के व्यस्तम डाकबंगला चौराहा और ऐतिहासिक गांधी मैदान के समीप जेपी गोलंबर सहित शहर में कई स्थानों पर सड़क मार्ग को जाम करके प्रदर्शन किया गया और राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक जाम किया गया।

बंद के दौरान पटना में मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन की पार्टी जन अधिकार पार्टी के समर्थकों द्वारा कई वाहनों के शीशे तोड़ देने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने आरोप लगाया कि वाहनों के शीशे तोड़ने वाले बंद समर्थकों की भेष में आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ता थे। बंद के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरे प्रमुख विपक्षी नेताओं में राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पुर्वे, हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल और महाचंद्र प्रसाद सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य नेता शामिल थे।

बंद के दौरान आज राजधानी पटना में शिक्षण संस्थानों के बंद होने के साथ ही सड़क यातायात प्रभावित दिखा और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। बंद समर्थकों ने प्रदेश के अन्य भागों मुजफ्फरपुर, वैशाली, भोजपुर, सारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, गया, लखीसराय, मुंगेर, मधेपुरा, बेगूसराय, भागलपुर, शेखपुरा, बक्सर, सीवान, रोहतास और कैमूर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में जगह जगह टायर जलाकर सड़क और रेल यातायात बाधित किया।

जहानाबाद जिले में बंद के दौरान अस्पताल ले जाने के दौरान एक बच्ची की मौत होने की मीडिया में आयी खबर के बारे में जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गया जिले के बेला बिगहा निवासी प्रमोद मांझी की दो वर्षीय पुत्री गौरी कुमारी डायरिया से पीडित थी। बच्ची के पिता उसे आज इलाज के लिए जहानाबाद ले जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बंद के कारण वाहन मिलने में देरी हुई।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बंद समर्थकों ने कोपरिया, दौरम मधेपुरा, लहेरियासराय, हायाघाट, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, कमतौल, जगियारा, कपरपुरा मुजफ्फरपुर, जयनगर, सलौना, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, टेहटा, पुनपुन, पोठही, तरेगना, बाढ़, राजेन्द्रनगर, टेकाबिगहा, आरा, राजगीर, बिहारशरीफ, पावापुरी रोड, दिनकरग्राम सिमरिया, राजेन्द्र पुल, गुलजारबाग, पटना सिटी, बक्सर, बिहटा, पटना सिटी, बरकुर, हाजीपुर, रामदयालु नगर, भगवानपुर, गरौल, उजियारपुर, खगड़िया, तेघरा, बरौनी, साहिबपुर कमाल, बेगुसराय, सहदेई बुजुर्ग, चकमकरंद, अक्षयवट, राय नगर, देसरी और गुरपा में रेल यातायात को बाधित किया।

बंद के दौरान औरंगाबाद में कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसके बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत किया। बंद समर्थकों ने दो ठेलों पर लदे सामानों को भी फेंक दिया और जमकर हंगामा किया। नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल तत्काल पहुंचे और फिर दोनों पक्षों को अलग किया। जानकारी के अनुसार मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह ने बाईपास के समीप किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं होने देने की घोषणा की थी। फेसबुक पर की गई इस घोषणा के कारण पहले से ही दोनों पक्षों में तनातनी थी। भाजपा नेता और कांग्रेस विधायक एक ही गांव रायपुरा से आते हैं। सुबह में करीब 8ः30 बजे विधायक अपने समर्थकों के साथ ओवरब्रिज, बाईपास के समीप पहुंच गए। यहां उन्होंने दुकानों को बंद कराया और बसों का परिचालन ठप करा दिया।

इसी दौरान विधायक और भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह के बीच बहस होने लगी। विधायक के द्वारा भाजपा नेताओं को हट जाने को कहा गया जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। नगर थाना के दारोगा ओमप्रकाश कुमार, मुफस्सिल थाना के दारोगा राजकुमार पांडेय ने दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास किया लेकिन दोनों आपस में ही उलझ गए। इस दौरान लाठी भी चली जिससे भाजपा कार्यकर्ता प्रकाश कुमार सिंह उर्फ सोलंकी को चोट लग गई। सोलंकी ने विधायक पर लाठी चलाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस विधायक के गुंडों ने कई लोगों के साथ मारपीट की है।

इधर विधायक के समर्थक भी बाद में जुट गए और सभी लोग ओवरब्रिज के नीचे धरना पर बैठ गए। दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। महागठबंधन के नेताओं ने जहां लालू यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम से जयकारा लगाया वहीं भाजपा नेता नरेंद्र मोदी और भारत माता की जय का नारा लगाते रहे। नगर थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को हटाया और भारी संख्या में पुलिस बल को यहां बुला लिया गया। एक घंटे के बाद दोनों पक्ष यहां से हट गए। ठेला पर लदे सामानों को फेंका

बाईपास के समीप ठेला लगाकर सामान की बिक्री करने वालों को परेशानी हुई। रामाबांध के रहने वाले वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता का ठेला फेंक दिया। वे यहां भूंजा बेचते थे। सुबह में ही बंद समर्थक यहां पहुंचे और ठेले को उलट दिया। वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह अपना सामान लेकर यहां से हट रहे थे तभी बंद समर्थकों ने उनका ठेला उलट दिया। न्यू एरिया के रामजी प्रसाद का ठेला भी लोगों ने उलट दिया। वह लिट्टी, चोखा की दुकान लगाते थे और उनका सारा सामान सड़क पर ही फेंक दिया गया।

दोनों ने कहा कि कुछ लोग झंडा लेकर वहां पहुंचे और उनका सामान उलट दिया। इससे उन्हें खासा नुकसान हुआ हैमहागठबंधन दलों के बंद में शामिल होने की वजह से जिले भर में इसका प्रभाव दिखा। जिला मुख्यालय में दुकान नहीं खुली और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। सदर प्रखंड के एनएच-2 पर पांडेयपुरा गांव के समीप टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया गया। फेसर में लोगों ने ट्रेनों को रोक दिया और जमकर नारेबाजी की।

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया था। इस बंद के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल सहित जन अधिकार पार्टी और कई अन्य दल भी सड़क पर उतरे। फेसर में लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। यहां पूरे दिन गाड़ियों का परिचालन नहीं के बराबर हुआ। टेंपो भी जहां तहां खड़े रहे और लोग परेशान हुए।भारत बंद का आह्वान करने के बाद सभी प्रखंडों में इसका व्यापक असर देखा गया।

वाम दलों ने भी इस बंद में भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अंबा, बारुण, ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा गोह, रफीगंज, मदनपुर और देव में बंद का असर देखा गया। वाहनों का परिचालन बिल्कुल बंद रहा और लोगों को परेशानी हुई। कई जगहों पर सड़क पार करने के क्रम में लोगों के साथ मारपीट भी हुई। पांडेयपुरा गांव के समीप कच्ची सड़क से होकर जा रहे बाइक चालकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और हल्की मारपीट भी हुई। बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: असीएचओ और एएनएम के बैठक में टीबी के बारे में दी जानकारी बीडी ग्लोबल एकेडमी की टॉपर रही 10 वीं की दीपांशी- Deepanshi of class 10 was the topper of BD Global Academy Deepanshi of class 10 was the topper of BD Global Academy Gorakpur: गोरखपुर में अर्थी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी- The candidate arrived in Gorakhpur to file nomination riding on a bier.