• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

एक हफ्ते में सुधर जाओः डीसीपी

Posted on: Fri, 07, Sep 2018 10:48 PM (IST)
एक हफ्ते में सुधर जाओः डीसीपी

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल) सिलीगुड़ी की जर्जर ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सिलीगुड़ी ट्रैफिक डीसीपी एन एन त्रिपाठी द्वारा चलाए जा रहे अभियान की कुछ लोग सराहना कर रहे, तो कुछ लोग इसे सरकार के खाली खजाने को भरने के लिए पुलिस का प्रयास मान रहे। डीसीपी ने सिलीगुड़ी मे बढते वाहन प्रदूषण पर रोक लगाने के क्रम में शुक्रवार को सेवक रोड से अभियान छेड़ा और कहा कि एक सप्ताह में दो व चार पहिया वाहनों में कंपनी के नियमों से जिसने छेड़छाड़ किया है उसे एक सप्ताह में नियमों के अनुसार ठीक करा लें, अन्यथा चालान तय है।

मालूम हो कि भीड़ में अलग दिखने के लिए वाहन चालक गाडियों के साईलेंसर, हार्न और लाईट के साथ कंपनियों के द्वारा दिए गए मानकों को तक पर रखकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे है। शहर के व्यस्त चौक सेवक मोड़ पर डीसीपी श्री त्रिपाठी ने आज से शुरू हूए जागरूकता अभियान में हर आम व खास से कहा कि वाहन कंपनियों द्वारा बाईक के सैलैंसर और प्रेशर हार्न से छेड़खानी से ध्वनि प्रदूषण होता है।

इसकी शिकायत शहर के विभिन्न अस्पताल के मरीजों और डॉक्टर ने की है। वहीं धुंध (फाग) मे लगने वाले लाईट को नियमानुसार ही लगाए। अन्यथा दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए हर आम और खास को बतौर चेतावनी देते हुए डीसीपी ने कहा, कि एक सप्ताह में सभी लोग अपने वाहन को नियमानुसार कराएं ठीक, नही तो होगा चालान।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप