• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार में गूंजा भाजपा भगाओ नारा

Posted on: Sun, 03, Jun 2018 8:56 PM (IST)
बिहार में गूंजा भाजपा भगाओ नारा

दरभंगा (राजेश कुमार साहु) दरभंगा जिला के हायाघाट प्रखंड भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पंचायत स्तरीय जन अधिकार पदयात्रा निकाली। भाजपा-भगाओ, बिहार-बचाओ अभियान के तहत दूसरे दिन अकबरपुर से पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनारकोठी, पेठियागाछी, डुमरी, सिधौली, बसहा, माखनपुर, गिरधरपुर, खिखराही, इनामाईत आदि गांवों से होकर पदयात्रा निकाली।

पदयात्रा इनामाईत गांव पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। पार्टी के प्रखंड सचिव विश्वनाथ पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेता सह खेग्रामस के जिलाध्यक्ष जंगी यादव ने कहा कि वर्ष 2014 में अपने नारे व वादों में विफल हो चुकी केंद्र की मोदी सरकार जनता के अधिकारों में भारी कटौती कर रही है। कमरतोड़ महंगाई और बेतहाशा बेरोजगारी ने देश के किसानों और नौजवानों के सामने भयानक संकट पैदा कर दिया है। एक तरफ बैंकों का एनपीए बढ़ने से देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी इन सवालों को हल करने के बजाए दुनिया की सैर कर रहे हैं। केंद्र की सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

जनता भाजपा की चाल को समझ चुकी है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, कृषि संकट दूर करने, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने व गरीबी उन्मूलन योजनाओं व नीतियों को लागू कराने के लिए फासीवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने का उन्होंने जनता से आहृवान किया। इस दौरान पार्टी के नेता आरके सहनी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में महिला हिंसा में वृद्धि हुई है। तेल व गैस की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि ने जनता को घोर मुसीबत में डाल दिया है। इस परिस्थिति में जरूरत है कि इस सरकार को पूरी तरह उखाड़ फेंके। सभा को अली मोहम्मद, घनश्याम यादव, संतोष यादव, फूलो देवी, राजकुमार मंडल, कृपाल पासवान, नूर मोहम्मद, नगीना देवी, अमेरिका देवी, सूरजी देवी, अमरजीत पासवान, मंचन राम, राजेश पासवान, रवीन्द्र पासवान, हीरा राम, रामलाल सहनी, मंटू बैठा, शंकर यादव आदि ने संबोधित किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट