• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हरियाली व स्वच्छता के लिये प्रेरित करेंगे डाक्टर

Posted on: Sat, 01, Jul 2017 7:40 AM (IST)
हरियाली व स्वच्छता के लिये प्रेरित करेंगे डाक्टर

आगराः डॉक्टरों का काम सिर्फ बीमार को ठीक करना नहीं बल्कि बीमारी पैदा ही न हो इसके प्रति भी जागरूक करना उनका कर्तव्य है। अपने इसी कर्तव्य को निभाते हुए रेनबो हॉस्पीटल में डॉक्टर्स डे की पूर्व बेला पर 1000 पौधे वितरित किए गए। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से बायोडिग्रेडेबिल पॉलीथिन व कपड़े के थैलों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर 40 युवा डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

रेनबो हॉस्पीटल में लीडर्स आगरा व स्मृति संस्था के सहयोग के डॉक्टर्स डे की पूर्व बेला पर युवा डॉक्टरों का सम्मान समारोह व पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हॉस्पीटल के चेयरमैन डॉ. आरएम मल्होत्रा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि हम लगातार घट रही हरियाली को बढ़ाएं। डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने पर्यावरण को शुद्ध रखने में पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला और पॉलीथिन का प्रयोग न करने को कहा। बताया कि हॉस्पीटल में अप्रैल माह से बायोडिग्रेडेबिल पॉलीथिल का प्रयोग (दवाओं के वितरण आदि में) किया जा रहा है। पौधा वितरण के लिए अतुल ग्रुप (अशु मित्तल) को धन्यवाद दिया। वरिष्ठ डॉक्टरों में डॉ. अनूप खरे, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. वीके अग्रवाल को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। युवा डाक्टरों को रेनुका डंग, अशु मित्तल, मुकेश जैन, डॉ. वंदना कालरा, लीडर्स आगरा की वंदना सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन डॉ. राजीव लोचन शर्मा व सुनील जैन ने किया। इस अवसर पर राकेश आहूजा, डॉ. बच्चू सिंह आदि मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत