• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सपा गुंडों की पार्टी तो भाजपा दलित विरोधी- मायावती

Posted on: Mon, 13, Feb 2017 5:13 PM (IST)
सपा गुंडों की पार्टी तो भाजपा दलित विरोधी- मायावती

हरदोई (प्रदीप सोनी) बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी जनसभा में सपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सपा सरकार में अराजकता व भ्रष्टाचार व्याप्त रहा। पांच साल में छोटे-बड़े 500 दंगे हुए हैं। केंद्र की भाजपा सरकार को नाटकबाज करार देते हुए बोलीं कि अपनी नाकामी से जनता का ध्यान हटाने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया, जिससे गरीब तबका आज तक उबर नहीं पाया है। खुद शीशे के घर में रहकर भी दूसरों पर पत्थर मारना नहीं भूलते।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा कि अपनी गलत नीतियों के चलते वह सत्ता से बाहर हुई है। सपा-कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए गठबंधन किया है। वह शहर के राजकीय कॉलेज मैदान पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं। मायावती ने कहा कि सपा सरकार में आपराधिक, सांप्रदायिक ताकतों व भ्रष्टाचारियों का बोलबा ला है। सरेआम दंगे हुए, गरीबों की जमीनों पर भू-माफियाओं ने कब्जे कर लिए। बुलंदशहर का शर्मनाक बलात्कार कांड, मुजफ्फरनगर, दादरी व मथुरा के खूनी संघर्ष से हर तरफ असुरक्षा व आतंक का माहौल है। सपा सरकार ने विकास भी आधे-अधूरे किए हैं। जो योजनाएं बसपा सरकार ने चलाई थीं, उनका बड़ी चालाकी से नाम बदलकर जनता को गुमराह किया।

बसपा सुप्रीमो ने अल्पसंख्यकों से कहा कि सपा को समर्थन देकर अपना वोट बेकार न करें। कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने जो वादे किए थे, उनमें से अभी तक एक चैथाई भी पूरे नहीं हो सके हैं। प्रधानमंत्री ने सिर्फ पूंजीपतियों व चहेतों को मालामाल करने का काम किया है। वह नोटबंदी के बाद यह नहीं बता रहे हैं कि अब तक कितना काला धन एकत्र हुआ, कितनों पर कार्रवाई की गई। इससे लगता है दाल में थोड़ा नहीं बहुत ज्यादा काला है। तीन तलाक व दलितों के आरक्षण मसले पर भी भाजपा बेजा दखल दे रही है। मायावती ने कहा कि बसपा सरकार आने पर अराजकता खत्म हो जाएगी। यूपी में कानून का राज होगा। युवाओं को स्थायी रोजगार देंगे व गरीब, मेहनतकश का एक लाख तक कर्ज माफ किया जाएगा। सभा में पूर्व मंत्री रामहेत भारती, विधायक जासमीर अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार