• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अनुशासनहीनता, कर्तव्य पालन में कमी क्षम्य नही-एसपी दीपिका

Posted on: Mon, 24, Oct 2016 8:19 PM (IST)
अनुशासनहीनता, कर्तव्य पालन में कमी क्षम्य नही-एसपी दीपिका

चंदौली: नवागत पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्रीमती दीपिका तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों तथा थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग की।

सभी से जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने, थानों, कार्यालयों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुननें तथा समुचित समाधान व सहायता करने, मादक पदार्थों आदि की बिक्री व निर्माण पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, आगामी विधानसभा चुनाव की पूर्ण तैयारी के साथ ही माननीय न्यायालय ,चुनाव आयोग व उच्चाधिकारियां द्वारा दिए गये दिए जा रहे आदेशों-निर्देशों का पूर्णतः पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गलत कार्यों में संलिप्तता पायी जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। मैं सबके दुख-सुख में साथ हूँ किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को किसी भी प्रकार की समस्या हो और उसका निवारण न किया जा रहा हो तो वह हमसे मिलकर अपनी समस्या बताए उसका निवारण मेरे द्वारा अवश्य ही किया जाएगा लेकिन दायित्वों के निर्वहन व कर्तव्य पालन में की गयी किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनुशासनहिनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।