• Subscribe Us

logo
04 जून 2024
04 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

दो साल बाद ऐश्वर्या ने लिया बदला

Posted on: Thu, 30, Jun 2016 12:49 PM (IST)
दो साल बाद ऐश्वर्या ने लिया बदला

मंबई: कुछ दिन पहले खबर आई थी अजय देवगन के साथ फिल्म ‘बादशाहों’ में ऐश्वर्या भी होंगी। ऐश को फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद थी इसीलिए उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दी थी लेकिन हाल ही में जब डायरैक्टर मिलन लुथरिया ने ‘बादशाहों’ की स्टारकास्ट रिविल की तो उसमें ऐश का नाम नहीं था। फिल्म में अजय देवगन के साथ इमरान हाश्मी, विद्युत् जामवाल, ईशा गुप्ता और इलियाना दिक्रुज़ नज़र आने वाले हैं। लेकिन सोचने वाली बात ये है की आखिर ऐश ने फिल्म से बैकआउट क्यों किया।

ऐश्वर्या के इस निर्णय की वजह आज की नहीं बल्कि 2 साल पुरानी है। खबरें के अनुसार ऐश्वर्या ने इमरान हाश्मी के वजह से यह फिल्म छोड़ी थी। आपको याद दिलाना चाहेंगे की 2 साल पहले जब इमरान हाश्मी ‘कॉफ़ी विद करण’ में गए थे तो करण जोहर ने बाकी सेलिब्रिटीज की तरह उनके साथ भी रैपिड राउंड खेला था जिसमें बॉलीवुड सितारों को एक शब्द में बयां करने के लिए कहा गया था। जब ऐश्वर्या का नाम आया तो इमरान ने उन्हें ‘प्लास्टिक’ कहा। भले ही ये बात पुरानी है लेकिन ऐश इसे नहीं भूली हैं। उन्हें जैसे ही पता चला की फिल्म में इमरान हाश्मी हैं और उन्हें उनके साथ भी कई सीन्स करने पड़ेंगे तो उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए ना कह दी।

माध्यम पंजाब केसरी




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।