• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

तीनपानी से चुंगी तक होगा सड़क का चैड़ीकरण

Posted on: Mon, 23, May 2016 3:16 PM (IST)
तीनपानी से चुंगी तक होगा सड़क का चैड़ीकरण

हल्द्वानी: (विक्रम सिंह) श्रम मंत्री हरीश चन्द दुर्गापाल ने गौजाजाली मे चाौपाल लगाकर जनसमस्यायें सुनी। दुर्गापाल ने लोनिवि के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि तीनपानी से चुंगी तक रोड चैडीकरण का कार्य वर्षा प्रारम्भ होने से पूर्व कर लिया जाए। दुर्गापाल ने कहा यह कार्य महत्वपूर्ण है आये दिन इस क्षेत्र में दुर्घटनायें होती रहती है। चैपाल में जोशी विहार, गणपत विहार के लोगो द्वारा पेयजल की समस्या रखी गयी। जिस पर जलसंस्थान के अधिशासी अभियन्ता संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस कार्य हेतु 8 लाख की धनराशि स्वीकृति हो चुकी है। जल्द ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। श्री दुर्गापाल ने नलकूप व जलसंस्थान के अधिकारियो को निर्देश दिये कि क्षेत्र मे जो भी नलकूप खराब है उन्हे जल्द ठीक किया जाए। उन्होने देवरामपुर के नलकूप को जल्द प्रारम्भ करने के निर्देश जलसंस्थान के अधिशासी अभियन्ता संतोष कुमार को दिये। चैधरी कालोनी के लोगो द्वारा पेयजल की शिकायत पर उन्होने जलसंस्थान के अधिशासी अभियन्ता को पाईप लाईन ठीक करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख तारा सिह नेगी, चन्द्रप्रकाश डाल, गुलाब नेगी, तरूण सनवाल, धीरज जोशी, बंशी विष्ट, राजेश पुरी, स्वाती गुप्ता, देवीदत्त गुणवन्त, शारदा बमेठा, नीताम्बर जोशी, के अलावा उपजिलाधिकारी पंकज उपाध्याय के अलावा जलसंस्थान, जलनिगम, विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ ही बडी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा