• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रशासन ने उठाया बीड़ा, अब इलाहाबाद में मिलेगी सस्ती दाल

Posted on: Wed, 28, Oct 2015 2:25 PM (IST)
प्रशासन ने उठाया बीड़ा, अब इलाहाबाद में मिलेगी सस्ती दाल

इलाहाबाद(सैयद आकिब रजा): यूपी में आसमान छूती दाल की कीमतों के बाद इलाहाबद में सस्ती दाल की बिक्री के लिए प्रशासन ने कई मोबाइल वैन की शुरुआत आज से की है। जिला प्रशासन की तरफ से आज इन अरहर दाल मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर विदा किया गया। इन मोबाइल वैन में 120 रुपये से लेकर 150 रुपये के हिसाब की अरहर की दाल आम आदमी को बेची जाएगी। इस बीच प्रशासन की तरफ से दाल के जमाखोरों के यहां प्रशासन का छापा भी जारी है।

दाल की कीमतों में आई बेतहासा उछाल चलते जहां आम आदमी के किचन से दाल गायब हो गई है वहीं दाल को लेकर सियासी पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कहीं दाल की कीमतों को लेकर पार्टियां जनता को झुनझुने से जगा रही हैं, कहीं हरहर मोदी का नारा ‘अरहर मोदी’ में बदलकर केंद्र सरकार को आइना दिखाने की कोशिश की जा रही है। दाल की कीमतों के इस दलदल के बीच अखिलेश सरकार ने यूपी में सस्ती दाल जनता को मुहैया कराने के लिए दाल मोबाइल वैन की शुरुआत की है। इलाहाबद में आज इसी कड़ी में कई दाल मोाबइल वैन को जिले के मुखिया ने झंडी दिखाकर विदा किया है।

इन मोबाइल वैन में 120 रुपये से लेकर 150 रुपये के हिसाब की अरहर की दाल आम आदमी को बेची जाएगी। ये मोबाइल वैन शहर के अंदर और ग्रामीण इलाको में जाकर आम आदमी को सस्ती कीमतों में दाल आपूर्ति करेंगी। प्रशासन पर दाल जमाखोरों के साथ साठ-गांठ का आरोप भी लग रहा जिसके बाद प्रशासन ने यह भी तय किया है की इस आशंका के चलते प्रशासन की तरफ से दाल के जमाखोरों के यहां प्रशासन का छापा भी जारी रहेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप घोर कलियुगः सगी बहन के साथ दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म