• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चुनावी मैदान में बार बालाओं के ठुमके

Posted on: Sun, 27, Sep 2015 8:02 PM (IST)
चुनावी मैदान में बार बालाओं के ठुमके

मेरठ: जिला पंचायत चुनावो का बिगुल फूंकने के साथ ही भीड़ इक्कठा करने के लिए बार बालाओं को नचाने का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मेरठ में जहां एक जिला पंचायत सदस्य ने रागिनी के नाम पर बालाओं के ठुमके मंच पर लगवा दिए। बकायदा बार बाला के डांस पर लोगो ने नोट उड़ाने शुरू कर दिए। जिला पंचायत चुनावो में भी बार बालाओं के लटके झटके दिखने शुरू हो गए हैं ।

ताजा मामला मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 का है। दरसल यहां एक जिला पंचायत पद के प्रत्याशी बाबू राम जाटव ने अपने प्रचार की एवज में एक पंचायत का आयोजन किया था । लेकिन इस पंचायत में भीड़ जुटी रहे इसे देखते हुए बाकायदा बार बाला के डांस का तड़का लगा दिया गया। लोग भी बार बाला के डांस पर लट्टू हो नोट उड़ाने लगे। वहीँ प्रत्याशी विकास के राग अलापते हुए नजर आए।

बहरहाल ये कोई पहली बार नहीं जब इस तरह चुनावी घमासान में बार बालाओं ने ठुमके लगाए हों । लेकिन जिस तरह सब प्रत्याशी एक दूसरे को प्रचार में पीछे छोड़ने की हौड़ करते हैं अब देखना होगा की आगे और कितने लटके झटके देखने को मिलेंगे, और उसी के साथ ही आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ती हुई देखी जाएंगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन