• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सिद्धार्थनगर महोत्सव में बेकाबू हुये दर्शक, कृर्सियां टूटी, पुलिस ने भांजी लाठियां

Posted on: Fri, 02, Feb 2024 1:51 PM (IST)
सिद्धार्थनगर महोत्सव में बेकाबू हुये दर्शक, कृर्सियां टूटी, पुलिस ने भांजी लाठियां

सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिये महोत्सव का दौर चल पड़ा है। आयोजनों के नाम पर नाजायज वसूली, गुण्डई और छेड़छाड़ तथा अश्लीलता के मामले भी अक्सर चर्चा में आते हैं। ताजा मामला सिद्धार्थनगर जिले का है। यहां सिद्धार्थनगर महोत्सव में अपना जलवा बिखेरने पहुंची भोजपुरी की सुपरस्टार अक्षरा सिंह के शो में जमकर हंगामा हुआ।

उनके चाहने वाले बेकाबू हो गये। शो के दौरान जइसन सोचले रहनी...गाने पर दर्शक अपनी सीमायें भूल गये और वहां हंगामा खड़ा हो गया। दर्शकों ने कुर्सियां तोड़कर अपना जोश काबू किया। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सिद्धार्थनगर जिले में चल रहे पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी नाइट में परफॉर्मेंस देने पहुंची थीं। इसके बाद तमाम लोग उनकी फोटो लेने के लिए उतावले दिखे।

हाथ हिला कर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी लोगों का अभिनंदन किया। अक्षरा सिंह ने भीड़ में मौजूद लोगों से तीन बार जय श्री राम का नारा लगवा कर लोगों में जोश भर दिया। इसके बाद अक्षरा ने न बांटो राम को मेरे प्रभु श्री राम सबके हैं...गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। लोगों की डिमांड पर जैसे ही अक्षरा ने जइसन सोचले रहनी...गाने पर परफॉर्मेंस देना शुरू किया। तभी पीछे की तरफ बैठी भीड़ ने आपा खोना शुरू किया। उसके बाद तो लोग अपना गुस्सा वहां रखी कुर्सियां तोड़कर निकालने लगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो