• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कैंसर के शुरूआती लक्षण को पहचानें और “निःशुल्क स्क्रीनिंग कैम्प” का लाभ उठायें

Posted on: Thu, 14, Mar 2024 9:22 AM (IST)
कैंसर के शुरूआती लक्षण को पहचानें और “निःशुल्क स्क्रीनिंग कैम्प” का लाभ उठायें

बस्ती, 14 मार्च। कोतवाली के सामने मेडिको हॉस्पिटल में 18 मार्च दिन सोमवार को स्पेशल “निःशुल्क स्क्रीनिंग कैम्प” का आयोजन किया गया है। ऐसे लोग जो पान मसाला, गुटखा, तंबाकू आदि का का सेवन करते हैं, जिनका मुँह पूरा नहीं खुलता, बार बार छाले पड़ते हैं, लाल निशान बन जाते हैं, गलफड़े में सूजन और गले में दर्द होने लगता है, मसूड़ों में सूजन और मुंह से बदबू से पीड़ित हैं इस कैम्प का लाभ ले सकते हैं। उन्हे मुँह का कैंसर हो सकता है।

ये कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। मेडिको हॉस्पिटल के चिकित्सक डा. एस.के. चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि कैम्प में निःशुल्क स्क्रीनिंग की जायेगी और मरीजों को उचित परामर्श दिया जायेगा। उन्होने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को रोकने में आमजनमानस से सहायता की अपील किया है। कैम्प में नम्बर लगाने के लिये इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं। 91 5542-357145, 8840778326




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: असीएचओ और एएनएम के बैठक में टीबी के बारे में दी जानकारी