तालाब में नहाने गये 3 बच्चे डूबे, गांव में पसरा मातम

सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र में तालाब में नहाते समय डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई। मृतक लड़कों में 2 बच्चे चचेरे भाई थे और एक गांव का था। वहीं घटना का पता लगते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहने वाले गौरव (13), सागर (14) और नारायण (15) रविवार को तालाब में नहाने गए थे।
अचानक वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों लड़कों के शव तालाब से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दें कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डुमरियागंज पुलिस मौके पर ग्रामीणों को इकट्ठा कर पंचनामा करते हुए लाश को परिजनों को सौंप दिया। तीन बच्चों की मौत से जहां घर में अफरा तफरी मच गई है। वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।