• Subscribe Us

logo
26 मई 2024
26 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सीएम के गृह जनपद में 25 गोवंशों का कत्ल, मांस उठा ले गये कसाई

Posted on: Sat, 18, Mar 2023 11:01 AM (IST)
सीएम के गृह जनपद में 25 गोवंशों का कत्ल, मांस उठा ले गये कसाई

गोरखपुरः सीएम योगी के गृह जनपद में शुक्रवार को गोला इलाके के खदरा सिवान में 25 से अधिक गोवंशों को कसाईयों ने काटा डाला और उसके मांस उठा ले गए। लेकिन, उसके अवशेष और कुछ मांस को गठरी में बांधकर वहीं छोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक आला अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अवशेषों से मांस, हड्डियां, चमड़ा और खून के सेंपल लेकर जांच को भेजा।

वहीं, बाकी बचे अवशेषों को आनन-फानन में जेसीबी से गड्ढा खोदकर मिट्टी में दफना दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर चोपलहवा बाग की तरफ एक साथ काफी ढेर सारे चील और कौवे उड़ रहे थे। यह देख ग्रामीणों को कुछ शक हुआ। उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई तो करीब जाकर देखा। ग्रामीणों जब करीब पहुंचे तो खदरा सिवान के पास जगह- जगह दर्जनों गौवंशों के अवशेष बिखरे पड़े थे। यह देख सभी दंग हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। गोवंश के अवशेष देखकर पुलिस के भी हाथ पांव फूलने लगे। आनन-फानन में अवशेषों को सैंपल इकठ्ठा कर बाकी बचे अवशेषों को दफना दिया गया। ैच् साउथ अरुण कुमार सिंह का कहना है, मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा। दोषी किसी भी हाल में छोड़े नहीं जाएंगे। ग्रामीणों के मुताबिक, गुरुवार को शाम के समय कुछ लोग छुट्टा पशुओं को हांक कर इसी बाग की ओर ले जा रहे थे सोचा कि खेत चर रहे पशुओं को ले जाया जा रहा था। दूसरे दिन गोवंशों की हत्या का मामला सामने आया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लुक्खों की भाषा बोल रहे हैं प्रधानमंत्री- महेन्द्र श्रीवास्तव चुनाव डियूटी के दौरा आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान शिक्षक की मौत Lucknow: शाहजहांपुर में भीषण हादसा, 11 की मौत, 10 घायल झांसी में व्यापारी को उठाकर ले गई पुलिस, मौत DELHI - New Delhi: दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में लगी भीषण आग, 7 मासूमों की मौत