• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पानी की गुणवत्ता जांच जल संरक्षण को जागरूक करेंगी महिलाएं

Posted on: Tue, 21, Jun 2022 8:56 PM (IST)
पानी की गुणवत्ता जांच जल संरक्षण को जागरूक करेंगी महिलाएं

कुशीनगर, उ.प्र.। व्यक्ति के जीवन में पानी का विशेष महत्व है। इसे बचाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करते हुए समूह की महिलाएं पानी की गुणवत्ता की जांच भी करेंगी। मंगलवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत ब्लाक सभागार में आयोजित फील्ड टेस्ट किट प्रशिक्षण में महिलाओं ने सहभागिता की।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में कोऑर्डिनेटर ट्रेनिंग एन्ड कैपेसिटी बिल्डिंग बृहस्पति कुमार पांडेय ने प्रशिक्षण के दौरान इस कार्य की महत्ता को बताया और पानी की जांच के लिए बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने डब्ल्यू क्यूएमआईएस पोर्टल पर लॉगिन करने और पोर्टल पर जांच रिपोर्ट का डाटा प्राथमिकता के आधार पर सबमिट करने की बात कही। ट्रेडिंग एजेंसी साइबर एकेडमी लखनऊ से अर्जुन मौर्य ने बताया कि किट से जल गुणवत्ता की जांच कराने के लिए प्रत्येक राजस्व ग्राम में पांच सक्रिय महिलाओं को चिन्हित किया गया है।

इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल निगम के लैब इंचार्ज व प्रशिक्षक प्रभात रंजन ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद महिलाएं खुद ही पानी की क्वालिटी जांच पाएंगी। लैब असिस्टेंट दिनेश कुमार सिंह ने एफटीके किट से महिलाओं से पानी जांज करा उन्हें निपुण किया। इस दौरान डीपीएमयू से आई एस ए कोऑर्डिनेटर विनीता त्रिपाठी ने जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट मैनेजर फाइनेंस अखंड प्रताप सिंह सहित अरविंद कुमार श्रीवास्तव, संध्या, रीता, सुरसती, सरिता, सीमा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन