• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

टीकाकरण के प्रति जागरूक करेगी मुस्कान एक्सप्रेस, सीएमओ ने दिखाई हरी झण्डी

Posted on: Fri, 10, Jun 2022 10:15 AM (IST)
टीकाकरण के प्रति जागरूक करेगी मुस्कान एक्सप्रेस, सीएमओ ने दिखाई हरी झण्डी

गोरखपुर, 09 जून। कोविड टीकाकरण और नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए शहरी क्षेत्र के आठ इलाकों और पाली ब्लॉक के छह गांवों में फोकस्ड तरीके से मुस्कान एक्सप्रेस चलेगी और बाकी गांवों में भी इसे चलाया जाएगा। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने वृहस्पतिवार को किया । पाली में इस प्रचार वाहन का शुभारंभ वहां के सीएचसी पर किया गया।

यूनिसेफ और एलाइंस फॉर इम्यूनाइजेशन एंड हेल्थ डिस्ट्रिक्ट (एआईएच) के सहयोग से इनका संचालन एक माह तक किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि मुस्कान एक्सप्रेस का उद्देश्य ऐसे क्षेत्रों में भ्रमण करना है, जहां पर कोविड-19 एवं नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूकता का अभाव है। यह वाहन निर्धारित इलाकों मेंजाकर और गली-गली में भ्रमण कर लोगों को ऑडियो मैसेज के माध्यम से कोविड-19 के टीकाकरण, नियमित टीकाकरण और कोविड अनुरूपव्यवहार को अपनाने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करेगा।

इससे अधिक से अधिक संख्या में लोगकोविड-19 और नियमित टीकाकरण करवाएंगे। शहरी क्षेत्र में यह वाहन गोरखनाथ, नथमलपुर, दीवान बाजार, जाफरा बाजार, अंधियारी बाग, इस्लामचक, निजामपुर और इलाहीबाग क्षेत्र में चलेगा। इसका संचालन संस्था की जिला समन्वयक प्रियंका सिंह देख रही हैं। सीएमओ ने बताया कि नियमित टीकाकरण के अंतर्गत पांच साल में सात बार टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। यह टीके 12 प्रकार की बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं।

टीबी, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, टिटनेस, मिजिल्स, परट्यूटिस (काली खांसी), रूबेला, जेई (दिमागी बुखार), निमोनिया, वायरल डायरिया और इंफ्लूएंजा से बचाने में टीकों की भूमिका अहम है। निजी अस्पतालों में जहाँइन बीमारियों से बचाव के लिए महंगे दामों पर टीके लगवाने पड़ते हैं वहीं सरकारी अस्पतालों में यह टीके पूरी तरह से निःशुल्क हैं। डॉ दूबे ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अति अनिवार्य है। टीके की सभी आवश्यक डोज लेने पर ही पूर्ण प्रतिरक्षण मिलता है। इस अवसर पर यूनिसेफ के डीएमसी डॉ हसन फहीम, एआरओ एसएन शुक्ला, पीएसआई-टीसीआईएचसी संस्था से केवल सिंह सिसौदिया व रेखा आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।