• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ठेका स्वास्थ्य कर्मी पर एम्बुलेंस कर्मियों ने लगाया दलाली का आरोप

Posted on: Sun, 10, Jan 2021 11:58 PM (IST)
ठेका स्वास्थ्य कर्मी पर एम्बुलेंस कर्मियों ने लगाया दलाली का आरोप

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) ठेका स्वास्थ्य कर्मी पर एम्बुलेंस कर्मियों ने दलाली का आरोप लगाया है। सीएमओ को शिकायती पत्र देते हुए मामले को गम्भीरता से लेने पर विचार करने की अपील की है। जिले के 108, 102 व एएलएस एंबुलेंस के पायलट व ईएमटी ने संयुक्त रूप से जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत गार्ड अमीर खान के विरुद्ध सीएमओ को शिकायती पत्र देकर उक्त कर्मी के खिलाफ कराया करने की मांग किया है।

शिकायत कर्ता एएलएस पायलट शिव कुमार ने बताया कि अक्सर जब कोई प्रसूता या नवजात लखनऊ रेफर किया जाता है तो उसके लिए पीड़ित तीमारदार 102 एम्बुलेंस सेवा हेतु फोन करता है। जबतक एम्बुलेंस अस्पताल पहुंची है तबतक गार्ड अमीर खान तीमारदारों को बहला फुसला कर उसे निजी चिकित्सालय में भेजवा देता है। यहीं नहीं कभी कभी तो मरीज को एम्बुलेंस से उतार कर उसे अपने निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल पहुंचा देता है। जिसे लेकर कई बार तो एम्बुलेंस कर्मियों से कहासुनी भी हो चुकी है। इसके विरोध में शुक्रवार को राजकीय श्रीराम चिकित्सालय के एएलएस पायलट शिव कुमार ने इसकी शिकायत सीएमओ से की है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार