• Subscribe Us

logo
24 मई 2024
24 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

यूपी में कोरोना चौथे पॉजिटिव की मौत, जिलों की सीमा सील

Posted on: Wed, 08, Apr 2020 3:50 PM (IST)
यूपी में कोरोना चौथे पॉजिटिव की मौत, जिलों की सीमा सील

आगरा, उ.प्र. (राहुल कुलश्रेष्ठ) यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 4 हो गयी है। चौथी मौत 76 वर्षीय महिला की हुई है। वह विदेश से लौटे पौत्र से संक्रमित हुई थी। उनका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। यह राज्य में कोरोना से चौथी मौत है। आगरा के कमलानगर की रहने वाली 76 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली थीं।

उनका नाती 15 मार्च को नीदरलैंड से आया था। इसके बाद वह 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन रहा। स्क्रीनिंग हुई तो उसमें संक्रमण नहीं मिला। बुजुर्ग महिला को अस्थमा भी था। इसलिए खांसी की शिकायत बढ़ गई तो 5 दिन तक तरुण सिंघल हॉस्पिटल समेत दो निजी अस्पतालों में इलाज चला। लेकिन, राहत न मिलने के कारण 6 अप्रैल को कोरोना का टेस्ट कराया गया। सात अप्रैल को रिपोर्ट आई तो रोग की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। लेकिन बुधवार को उनकी मौत हो गई। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि, महिला को विदेश से लौटे पौत्र से संक्रमण मिला था। प्रशासन ने दोनों ही अस्पतालों को संक्रमण रोकने के लेहाज से सीज कर दिया गया है। यूपी सरकार ने हाई रिस्क वाले यूपी के 15 जिलों की सीमाओं को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील कर दिया है। इन जिलों में 295 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें 147 जमाती है जबकि कुल 347 मामले सामने आये हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों ने सीखा दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, लाठी के मार एवं बचाव मतदान की समाप्ति तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा Ayodhya: सरयू में डूबे युवक का शव बरामद, डूब कर मरने वालों का सिलसिला जारी