• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

कोरोना अलर्टः डीएम ने मीडिया से मांगा सहयोग

Posted on: Wed, 01, Apr 2020 2:28 PM (IST)
कोरोना अलर्टः डीएम ने मीडिया से मांगा सहयोग

उत्तराखण्ड डेस्कः (कुंदन शर्मा) जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने प्रेसवार्ता में कहा कि मीडिया प्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमण की रोक-थाम व जागरूकता फैलाने में जिला प्रशासन का साथ दे। उन्होने कहा इस संक्रमण को रोकने के लिये सोशल डिस्टैनसिंग (समाजिक दूरी) बनाये रखना जरूरी है। जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सभी सुविधाये मुहैया कराई जा रही है। कोई भूखा न रहे जिला प्रशासन के साथ साथ कई समाजिक संगठन, समाजिक संस्थायें इसके लिये आगे आ रहीं हैं। उन्होने कहा पुलिस हेल्प लाईन नम्बर-112 पर खाने से सम्बन्धित जो कॉल आ रही है उन स्थानो में खाना भिजवाया जा रहा है।

सभी राशन कार्ड धारको को शासन के निर्देशो के तहत तीन माह का राशन उपलब्ध कराया जायेगा। जिनके राशन कार्ड नही बने है उनका भी डाटा तैयार किया जा रहा है ताकि उन्हे भी राशन उपलब्ध कराया जा सकें साथ ही पंजीकृत मजदूरो के खाते में एक हजार रूपये की धनराशि दी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में राधास्वामी सत्संग (ब्यास) इस घडी में लोगो की मदद कर रहा है। वहा रिलिव कैम्प बनाया गया है जहां रहने व खाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। लॉक डाउन के समय लोगों को आवश्यक खाद्य समाग्री घर-घर पहुचाने के लिये शहरी क्षेत्रों में एक हजार वाहन कार्य कर रहे है।

जिसमे छः सौ वाहन सब्जी, दो सौ वाहन दूध,दो सौ वाहन राशन मोबाइल किराना स्टोर संचालित है। उन्होने कहा ये व्यवस्था कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जा रही है।। नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों के माध्यम से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों व अन्य किराने की दुकानों में समाजिक दूरी बनाये जाने हेतु गोले बनाये गये है। उन्होने कहा जो दुकानदार सामान देते समय नियमो का पालन नही करेगा उस दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस आवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट