• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राज्यपाल के सामने खुली सरकारी योजनाओं की पोल

Posted on: Mon, 25, Nov 2019 10:47 PM (IST)
राज्यपाल के सामने खुली सरकारी योजनाओं की पोल

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन आज रायबरेली की हकीकत जानने जनपद पहुंची। चप्पे चप्पे पुलिस तैनात थी, ट्रैफिक जाम से निजात के लिए भी उचित कदम उठाए गए। अपने इस एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शहर स्थित कांन्हा गौशाला त्रिपुला व कस्तूरबा आवासीय विद्यालय हरचंदपुर सहित महिला थाने का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान मीडिया से भी दूरी रखी गयी। रायबरेली भृमण के दौरान उस समय भौचक्की रह गयी जब ग्रामीणों ने राज्यपाल व जनपद के आला अधिकारियों के सामने ही सरकारी योजनाओं की पोल खोलकर रख दी। बिजली, पानी, सड़क की समस्याओं से राज्यपाल को अवगत करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि हर सरकारी योजना जो गरीबो के हित में बनाई गई उसका लाभ उन्हें नही मिलता बल्कि उनके नाम से इस योजना का लाभ सक्षम लोग ले रहे है। राज्यपाल के साथ जिले के कई आलाधिकारी मौजूद रहे। जब ग्रामीणों ने यह बात उनसे कही जिससे राज्यपाल ने काफी गम्भीर रुख अख्तियार की।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने हरचंदपुर ब्लाक के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में निरीक्षण कर छात्राओं से बात चीत की वही। जैसे ही राज्यपाल कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से बाहर निकली तभी ग्रामीणों की भीड़ देख कर राज्यपाल उनसे मिली और उनकी समस्याएं सुन ही रही थी तभी ग्रामीणों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं स्वास्थ्य, शिक्षा, शौचालय, बिजली आदि की पोल खोल कर रख दी। ग्रामीणों ने राज्यपाल से गुहार लगाई की न तो हम लोगो को मानक के तहत बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है और न ही शौचालय दिए जा रहे है साथ ही साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाएं व नहरों में पानी न होने की प्रमुख समस्याओं से भी हम लोग जूझ रहे है।

ये सब समस्याये राज्यपाल को जब ग्रामीण सुना रहे थे तभी वहां मौजूद जिम्मेदार आलाधिकारियों बगले झांकने लगे। इन समस्याओं को सुनने के बाद राज्यपाल त्रिपुला स्थित कान्हा गौवंश विहार निरीक्षण पर पहुँची जहा गौवंशो के रख रखाव की जानकारी ली वही, साथ ही उन्होंने गौवंशो को दुलार भी किया और गुड़ खिलाया। गौशाला का बारीकी से निरीक्षण कर सम्बंधित निर्देश दिया उसके बाद सीधे राज्यपाल जनपद के महिला थाने पहुंची और वहां की हकीकत परखी। निरीक्षण के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की जानकारी ली। देर शाम राज्यपाल लखनऊ को रवाना हो गयी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन