• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मोदी, योगी सरकार में सबको समान अवसर

Posted on: Wed, 18, Sep 2019 9:57 PM (IST)
मोदी, योगी सरकार में सबको समान अवसर

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उ प्र के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे सबको समान अवसर मिले तथा सभी को हम समान स्तर पर स्थापित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से वंचित न रह जाए इसका सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यह बात आज दो दिवसीय जनपदीय दौरे के अंतिम दिन जिले के प्रभारी मंत्री मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कहीं। वे उ प्र सरकार के विकास एवं सुशासन के 30 माह पूरे होने पर लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह मे समाचार संवाद के लोगों से वार्ता का रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के श्पथ ग्रहण के बाद औद्योगिक विकास क्षेत्र मे एक नया सवेरा आया है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए बिजली जरूरी है परन्तु पिछली दो सरकारों के 10 वर्ष के कार्यकाल मे बिजली सिर्फ कुछ जनपदों तक ही सीमित थी लेकिन अब बिना भेदभाव के सभी को बिजली मुहैया कराई जा रही है। गाजीपुर मे बाढ विभिषिका पर मंत्री आनन्द स्वरूप ने कहा कि गाजीपुर मे किसी को विस्थापन की आवश्यकता नहीं होगी सरकारी तंत्र बाढ को लेकर पुरी तरह से चैतन्य व सक्रिय है।

कोई समस्या लोगों को न आए इसके लिए रात दिन प्रयासरत है। सरकार लोगों की सुविधा के अनुसार वरासत की प्रक्रिया को भी आन लाइन करने के लिए तत्पर है ताकि किसी के मृत्यु पर दुर रहने वाले आश्रितों को भी बिना परेशानी वरासत का लाभ सुविधा के साथ मिल सके। उन्होंने कहा कि उ प्र सरकार आगामी दो अक्टूबर को कुछ नीतिगत फैसलों के निमित्त 48 घंटों के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने जा रही है। उन्होंने बाढ के प्रति सरकार की संवेदनशीलता एक बार पुनः दोहराते हुए कहा कि सरकार ने एसडीआरएफ का गठन किया है और वह गाजीपुर मे किसी को भी मुश्किल मे नहीं पडने देंगे। इस अवसर पर विधायक डा संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विनोद अग्रवाल, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, श्यामराज तिवारी तथा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश