• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

इफको का निदेशक बनने पर राजकुमार का अभिनंदन

Posted on: Thu, 27, Jun 2019 9:39 AM (IST)
इफको का निदेशक बनने पर राजकुमार का अभिनंदन

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के यूसुफपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति के प्रांगण में आयोजित समारोह में देश की शीर्ष सहकारी संस्था इफको का निदेशक बनने पर सहकारिता रत्न राजकुमार त्रिपाठी का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता के पुरोधा स्व. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर पुष्पार्चन के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर व आदर्श माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

समारोह में बोलते हुए राजकुमार त्रिपाठी ने सम्मान के लिए सहकारी बंधुओं व सहकारिता कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वहां पहुंचाने में स्थानीय सहकारी जनों का बहुत बड़ा योगदान है। सहकारिता के उन्नयन के लिए आप सभी का मार्ग दर्शन हमेशा संबल प्रदान करता है। सहकारी आदोलन के विकास के लिए नयी पीढ़ी को आगे आने आह्वान करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं को लालच का परित्याग कर सेवा भाव से सहकारी आंदोलन से जुड़ना होगा। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंचल ने कहा कि देश और प्रदेश में सहकारिता को आगे बढ़ाने में त्रिपाठी जी का अहम योगदान रहा है।

डीसीएफ चेयरमैन विजयशंकर राय ने 1977 से प्रारंभ हुए सहकारिता की यात्रा का विस्तार से उल्लेख किया। इस मौके पर पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, इफको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव, माधव ब्रह्म के पीठाधिश्वर भरत उपाध्याय, नरेंद्र नाथ सिंह, सुरेंद्र प्रधान,रमाशंकर प्रधान, वीरेंद्र राय, डा. ओमप्रकाश गिरि, ओमप्रकाश उपाध्याय, आचार्य अभिषेक तिवारी.प्रदीप कुमार सिंह, रामबचन यादव, रवींद्र नाथ राय, फेकू सिंह यादव, शंभू अकेला, दिनेश वर्मा, रामायण सिंह यादव, जयगोविंद राय, कमलेश सिंह, एडीसीओ राधेश्याम सिंह, खंड विकास अधिकारी सुशील सिंह, शिवजन्म राय, प्रफुल्ल कुमार सिंह आदि शामिल रहे। अध्यक्षता वयोवृद्ध सहकारीता नेता मिर्जा अश्फाक बेग व संचालन डीडीसी के उपाध्यक्ष ओंकार नाथ राय व आभार क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष कृष्णाकांत राय ने व्यक्त किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र भारत के इतिहास में अमर हैं महाराणा प्रताप Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़ Deoria: खून का रिश्ता शर्मसार, बाप ने लूट ली बेटी की इज्ज़त DELHI - New Delhi: तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 महिलाओं समेत 8 की मौत