• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

जल संरक्षण के लिये योजना लायेगी बिहार सरकार

Posted on: Sun, 23, Jun 2019 9:26 AM (IST)
जल संरक्षण के लिये योजना लायेगी बिहार सरकार

पटनाः जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार विशेष अभियान लाने की तैयारी में है। बिहार ग्राउंड वाटर कंजर्वेशन बिल-2019 के तहत एक दर्जन से अधिक विभाग मिलकर पानी का महत्व समझाएंगे। सभी सरकारी भवनों, उच्च स्थलों, स्कूलों, सार्वजनिक संस्थानों के छतों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी।

तालाबों को चिह्नित कर जीर्णोद्धार किया जाएगा। साथ ही सभी तालाबों के ऊपर सोलर प्लेट लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। वाटर लेवल मेंटेन करने के लिए चेक डैम बनाए जाएंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1, अणे मार्ग में लघु जल संसाधन विभाग के कामकाज की पड़ताल की। कहा कि इस बिल का उद्देश्य वाटर लिटरेसी को प्रमोट करना है। जागरुकता अभियान के जरिए पानी के उपयोग और भूमिगत जल की क्षति को रोकने के बारे में बताया जाएगा।

कहा कि पानी की जरूरत देखते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग जरूरी है। सरफेस वाटर के लिए भी काम करना है। राज्य की छोटी-छोटी नदियों में पानी की उपलब्धता के लिए काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना को केंद्र की मंजूरी के बाद जल्द पूरा करने का आदेश दिया। जल संसाधन के काम की पड़ताल के दौरान अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह ने बताया कि योजना को 5 चरणों में पूरा करना है। इस पर सीएम ने कहा कि इसके लिए पहले साइट देख लें, ताकि काम तेज हो सके। भूमि अधिग्रहण पर भी ध्यान देना होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार