• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

टॉप 10 में आई रायबरेली की सुनिधी

Posted on: Sat, 27, Apr 2019 7:58 PM (IST)
टॉप 10 में आई रायबरेली की सुनिधी

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) जनपद के विबग्योर पब्लिक स्कूल चंदौली की छात्रा सुनिधि वसुंधरा ने हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है। बोर्ड की टॉप 10 की सूची में उसे दसवां स्थान मिला है। हाई स्कूल के घोषित हुए परीक्षाफल में उसे 600 में 566 अंक मिले है। 94.33 फीसदी अंको के साथ उसे टॉप टेन की लिस्ट में दसवां स्थान मिला है। सुनिधी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बुआ सरिता श्रीवास्तव को दिया है।

जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र में भिलाई खुर्द मजरे हसवा के रहने वाले जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और कंचन की होनहार बेटी सुनिधि वसुंधरा ने चंदौली गाँव स्थित विबग्योर पब्लिक इंटर कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। सुनिधि के पिता तिलोई क्षेत्र में अपना निजी विद्यालय चलाते हैं। सुनिधि ने आठवीं तक की पढ़ाई अपने पिता के स्कूल से ही पूरी की। बेहतर पढ़ाई के लिए उसने रायबरेली के चंदौली गांव में स्थित विबग्योर स्कूल में प्रवेश किया। सुनिधि यहां अपनी बुआ सरिता श्रीवास्तव के घर में रहकर पढ़ाई करती रही। अपनी सफलता पर सुनिधि ने अपने माता पिता और गुरुजनों को का आभार जताया है। उसका कहना है उसके पापा ही उसके लिए आदर्श है। बड़े होकर वह टीचर बनना चाहती है क्योंकि आर्मी जॉइन करने का सपना अपनी काम हाइट की वजह से उसने छोड़ दिया है। सुनिधि का कहना है कि वह दिन में 4 घंटे ही पढ़ती थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।