• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

भारत को नई पहचान दिलाएगी उत्तराखंड की बेटी

Posted on: Wed, 02, Jan 2019 10:38 PM (IST)
भारत को नई पहचान दिलाएगी उत्तराखंड की बेटी

काशीपुर, उत्तराखण्ड (कुंदन शर्मा) कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित होने वाली सात दिवसीय सीनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप के लिए भारतीय रेलवे टीम की अगुवाई का जिम्मा काशीपुर की बेटी बॉक्सर प्रियंका चौधरी को सौंपा गया है। प्रियंका चौधरी 4 बार नेशनल चैंपियन रही है जिन्हें भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला बॉक्सर का भी खिताब मिल चुका है।

लेकिन प्रियंका चौधरी की प्रदेश सरकार से मिलने वाले योगदान पर अभी भी निगाहें अटकी हैं। कर्नाटक के बेल्लारी जिला में 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक सीनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप आयोजित की गई है जिसमें काशीपुर की बेटी बॉक्सर प्रियंका चौधरी भारतीय रेलवे टीम का नेतृत्व कर रही हैं। प्रियंका चौधरी चैंपियनशिप से पूर्व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कई बार पदक प्राप्त कर चुकी है और देश के साथ-साथ उत्तराखंड का गौरव बढ़ा चुकी हैं। प्रियंका चौधरी की इस कामयाबी पर उनके पिता व अंतरर्राष्ट्रीय एथलीट और पूर्व कोतवाल विजय चौधरी ने बताया कि प्रियंका चौधरी देश के साथ-साथ उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं जिसका नतीजा है वह कई बार अंतरराष्ट्रीय पदकों को जीतकर भारत की झोली में डाल चुकी हैं।

प्रियंका चौधरी के पिता ने अपनी बेटी के साथ साथ अनुभवी खिलाड़ियों के लिए जीत की दुआ मांगी है। विजय चौधरी, प्रियंका के पिता ने बताया अंतरर्राष्ट्रीय एथलीट व उत्तराखंड एथलीट एसोसिएशन समिति के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी ने बताया कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को जरा भी तवज्जो नहीं दे रही है। जिसका नतीजा है उत्तराखंड के खिलाड़ी दूसरे प्रदेशों में जाकर खेलने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए योजनाएं हैं उन्हें उत्तराखंड में भी लागू किया जाना चाहिए जिससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और वह मन लगाकर खेल पाएंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।