• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

समरसता कुंभ 2018 की तैयारियों की दी जानकारी

Posted on: Sat, 15, Dec 2018 1:39 PM (IST)
समरसता कुंभ 2018 की तैयारियों की दी जानकारी

अयोध्या ब्यूरो (विनोद त्रिपाठी) डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में 15 व 16 दिसम्बर, को आयोजित समरसता कुंभ 2018 की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रमापति शास्त्री एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने प्रेस कान्फेंस में आयोजन की जानकारी दी।

समरता कुम्भ प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख नगरों में प्रयागराज कुंभ से पहले पॉच वैचारिक कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसी के क्रम में समरसता कुंभ का आयोजन डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर अयोध्या में होने जा रहा है। अयोध्या में सामरस बनाने के लिए वैचारिक कुंभ आयोजन एक विशेष प्रकार का संदेश देने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने बताया कि एक राष्ट्र एक संस्कृति एक समाज की तर्ज पर आयोजित यह वैचारिक कुंभ सरकार दूरदर्शिता का प्रतिफल है।

कुंभ धरती पर सबसे बडा़ सांस्कृतिक आयोजन है। इसकी सांस्कृतिक और पौराणिक महत्ता सदियों से काफी मूल्यवान रही है। इसे यूनेस्कों ने भी विश्व विरासत की सूची में रखा है। वृहद पैमाने पर आयोजित कुंभ को सेटलाईट से भी देखा जा सकता है। विश्व में सबसे समृद्ध सामरस आयोध्या की पैतृक विरासत रही है। यहां पर विभिन्न धर्मां के विद्यमान मठ-मन्दिर इस तथ्य के प्रमाण है इसी वजह से सरकार ने राम नगरी अयोध्या में वैचारिक कुंभ का आयोजन किया। प्रेस कान्फेंस में प्रो0 दीक्षित ने बताया कि कुंभ की भावना के ज्यादा अनुरूप यहां बाल्मीकि नगर को बसाया गया है। यह नगर 54 हिस्सों में बटा हुआ है। इस अवसर पर अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ला,मीडिया प्रभारी प्रो0 के0के0 वर्मा, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो