• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बालक के हाथ में फूटा बम, बुरी तरह जख्मी

Posted on: Thu, 08, Nov 2018 7:15 PM (IST)
बालक के हाथ में फूटा बम, बुरी तरह जख्मी

गोण्डाः रास्ते मे पडे मिले बम को जला रहे एक दस वर्षीय बालक के हाथ में बम फटने से वह गम्भीर रूप् से घायल हो गया, बालक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने उसे लखनऊ रिफर कर दिया। घटना गुरूवार की दोपहर लगभग बारह बजे की है।

थाना कटरा बाजार के ग्राम मोतीपुरवा निवासी दस वर्षीय बालक रमेश पुत्र रामबदल अपने घर से निकला ही था कि रास्ते में उसे एक बम पडा हुआ दिखाई दिया, उत्सुकता वश रमेश उस बम को घर उठा लाया और जलाने का प्रयास किया, रमेश ने उसमें आग लगाई ही थी कि बम उसके हाथ में ही फट गया। अचानक हुए इस विस्फोट से रमेश का हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल रमेश को परिजन आनन फानन में लेकर जिला अस्पताल पहुचें जहां उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रिफर कर दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।