• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

बंद बेअसर, बैंक आफिस खुले

Posted on: Mon, 10, Sep 2018 11:10 PM (IST)
बंद बेअसर, बैंक आफिस खुले

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल) डीजल, पेट्रोल और गैस की बढती कीमतों को लेकर कांग्रेस और 21 सहयोगी दलों द्वारा आहूत भारत बंद का असर बंगाल में बेअसर रहा। सबसे महत्वपूर्ण यह रहा बंद के समर्थन को तृणमूल कांग्रेस ने एक अलग हवा दी।

बंद का समर्थन तो तृणमूल ने किया। लेकिन बैंक, सरकारी कार्यालय, स्कूल और बाजार को बंद से अलग कर एक नई सियासत को हवा दिखायी। बंद के समर्थन में कांग्रेसी ने जूलुस निकाल कर विरोध जताया, पर आम जनजीवन पर कोई असर नही पड़ा। बाजार, बैंक और सरकारी दफ्तर खुले रहे और यातायात सामान्य रहा।

हालांकि सिलीगुड़ी और पहाड़ों पर रविवार से हो रही मूसलाधार बारिश ने बंद के असर को थोड़ा बरकरार रखा, अन्यथा बंदी कहीं नही दिखती। मालूम हो कि बंद की खबर से बाजार बैंक खुले रहे, भय के कारण लोगों का आना जाना कम रहा। बैंकों और सरकारी दफ्तरों में रोजाना की तरह काम हुए लेकिन अनवरत बरसात के कारण लोगों का आना जाना कम रहा। दुकानों को खोला गया, पर गा्रहक नदारत रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार