• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

सैनिकों की कलाईयों पर सजी राखियां

Posted on: Sun, 26, Aug 2018 10:44 PM (IST)
सैनिकों की कलाईयों पर सजी राखियां

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल, दार्जिलिंग से संगीता गुरूंग) रक्षाबंधन का पर्व सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, कालिंपोंग समेत उत्तर बंगाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एक तरफ जहां बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखियां बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामनाएं की, वहीं भाईयों ने बहनों की रक्षा करने की कशमें खाईं।

सिलीगुड़ी में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा रक्षा बंधन के पर्व को मनाते हुए, अपने घर दूर भारतीय सीमाओं की रखवाली कर रहे सीमा सुरक्षा बल, एसएसबी व सीआरपीएफ के जवानों की कलाईयों पर राखी बांध कर मुंह मीठा कराया, तो जवानों ने भी उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। दार्जिलिंग संवाददाता के अनुसार, दार्जिलिंग के कर्सियांग, कालिंपोंग समेत हिल्स में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मना। ऊधर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की महिला शाखा, तीनो सवडिविजन में रक्षाबंधन के पर्व धूमधाम से मनाया। संगठन ने जिले मे तैनात पुलिस, व अर्धसैनिक बल के जवानों की कलाईयों पर राखी बांधकर घर दूर रहने वाले जवानों को बहन की कमी महसूस नहीं होने दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप