• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री से मिले लोग

Posted on: Tue, 10, Apr 2018 9:35 AM (IST)
समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री से मिले लोग

पूर्णिया ब्यूरोः (चन्द्र प्रकाश) आज दिन के 10 बजे माननीय कृषि मंत्री प्रेम कुमार को पूर्णियाँ सर्किट हाउस में पूर्णियाँ सांख्यिकी स्वंसेवक जिला अध्यक्ष राजीव एवं पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड अध्यक्ष तपेश के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम मिलकर सांख्यिकी के समस्या को यथाशीघ्र समाधान करने हेतु अपना मांग पत्र सौपा। प्रेम ने कहा कि आपका मामला जदयू मंत्रियों से लेकर बीजेपी के सारे मंत्रियों के नज़र में हैं और हम लोगों ने हरसंभव आपके माँग पर विचार हेतु नीतीश जी से बात भी किया हैं। आपका मामला उनके नज़र में भी पॉजिटिव हैं। आप लोग धैर्य बनाये रखें आपका काम बहुत जल्द होगा, वहां मौजूद पूर्णियाँ के भाजपा विधायक विजय खेमका द्वारा भी मांगों पर यथाशीघ्र अमल करने कही गयी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।