• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

धरे गये गो मांस के के व्यापारी

Posted on: Sun, 01, Oct 2017 7:21 AM (IST)
धरे गये गो मांस के के व्यापारी

अमेठीः (अश्वनी श्रीवास्तव) जनपद अमेठी के जामो थाना के अंतर्गत गांव कटारी मे आज सुबह करीब 7ः00 बजे धर्मेंद्र तिवारी तथा रामसूरत पाल ग्राम वाशी कटारी ने वकील अहमद पुत्र अली हसन के घर के बाहर सड़क पर जाते समय कुछ कटने की आवाज उनके घर से सुनाई पड़ी। दोनों व्यक्तियों को शंका हुई कई दिनों से बछड़े गांव में घूमते हुए देखे जाते थे लेकिन दूसरे तीसरे दिन वह नहीं दिखाई देते। कहीं बछड़ों के कटने की आवाज तो इनके घर से नही आ रही है। दोनों लोगों ने जब इनके दरवाजे पर जाकर आवाज लगाई दरवाजा खुला तो इन लोगों ने देखा कि घर के अंदर गौ मांस काटा जा रहा है। इन्हीं दोनों लोगों के गुहार लगाने पर गांव के सैकड़ों लोग धीरे-धीरे जमा हो गए।

डायल 100 फोन किया गया। पुलिस विनय चंद्र तथा चंदन राय ने मौके पर पहुंचकर गौ मांस बरामद किया। सूचना पर थाना जामो इंस्पेक्टर शिव बालक तथा दीपेंद्र सिंह सहित पूरा थाना जामो का पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने मौके से गौ मांस तथा काटने के हथियार सहित वकील अहमद पुत्र अली हसन तथा लाइक अहमद पुत्र रहीस अहमद निवासी ग्राम सकरावा हसीना बानो पत्नी अली हसन तथा सितारा बानो पुत्री अली हसन को पकड़ कर थाने ले गई। घटना में फारुख पुत्र आजम अली मौके से फरार हो गया। रामसूरत पाल बबलू तिवारी ने बताया कि यह घटना काफी दिनों से की जा रही है अनेकों बछड़े और गाय जो छुट्टा घूम रही हैं उनको पकड़ कर यह लोग काटते थे तथा गौ मांस को बेच देते थे। घटनास्थल पर थोड़ी ही देर में हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस वालों के साथ अनेकों लोग थाने पहुंच रहे हैं। मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष कमलाकांत द्विवेदी तथा जिला कार्यकारिणी अमेठी से उत्तम सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को धैर्य से काम लेने की अपील की।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।