• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

नशा माफिया ने पत्रकार पर किया हमला

Posted on: Thu, 10, Aug 2017 3:58 PM (IST)
नशा माफिया ने पत्रकार पर किया हमला

काशीपुरः (कुंदन शर्मा) बीती रात नशा माफियाओं ने एकजुट होकर पत्रकार पर हमला बोल दिया। हमले से काशीपुर क्षेत्र के पत्रकार आक्रोशित हो उठे और क्षेत्राधिकारी राजेश भट्ट से हमलावरों के के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार पत्रकार रफ़ी खान अपने निवास अली खा से निकलकर जैसे ही बाहर सड़क पर आये तो वहां पहले से घात लगाए बैठे नशा माफिया ने उनको घेरकर मारना पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा की तू बहुत हमारी खबरे बनाता है। आज तुझे पता चलेगा हमारे खिलाफ चलने वाले का क्या हश्र होता है। इससे पहले कि वह कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे पाते वहां शोर-शराबा देख आसपास के लोगां ने किसी तरह पत्रकार को उनसे बचाया।

हमलावर इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने रफ़ी की बहन पर भी हमला करते हुए उनके गले में पड़ी सोने की चेन झपट ली। घटना के बाद मौहल्ले के दर्जनों लोगो ने रात कोतवाली पहुंचते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियां को हमले के बात बताते हुए तहरीर सौंपी। इसके बाद आज सुबह पत्राकार पर हुए हमले की खबर जैसे ही मीडिया कर्मियों को हुई तो उन्होंने मीडिया सेण्टर में अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी की अध्यक्षता में बैठक कर हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा यदि पत्राकार रफ़ी खान के हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन छेड़ा जायेगा।

पत्रकारों ने क्षेत्राधिकारी राजेश भट् से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की और पत्राकार रपफ़ी खान की सुरक्षा करने की अपील की। इस दौरान अनिरू निझावन, जसपाल सिंह चड्डा, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, राजेश शर्मा, विपिन चैहान ठाकुर, योगेश शैली, सिद्धार्थ शर्मा, कुन्दन बिष्ट, दीप पाठक, प्रदीप कुमार, एपफयू खान, जसविन्दर गांधी, मनोज श्रीवास्तव, सुनील कुमार, आरिपफ खान, नाजिम खान, अजीम खान, नाजिम मंसूरी, राजू सिंह, समीर खान, सतनाम सिंह, डा. एम राहुल, नवीन अरोरा, भगीरथ शर्मा, सार्थक अग्रवाल, मोनू गांधी, सोनू जैन, दीपक वशिष्ट, मुकुल मानव, अनिल शर्मा, गजेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार