• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

हड़ताल ख़त्म, देहरादून की सड़कों पर फिर दौड़ेंगी सिटी बसें

Posted on: Mon, 24, Jul 2017 9:30 AM (IST)
हड़ताल ख़त्म, देहरादून की सड़कों पर फिर दौड़ेंगी सिटी बसें

देहरादूनः (कुंदन शर्मा) कई दिनों से चली आ रही बस हड़ताल का सिलसिला ख़त्म होते हुए नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से चली आ रही सिटी और निजी बस ऑपरेटरों की जिद को सरकार के आगे घुटने टेकने ही पड़े। नतीजा ये हुआ कि अब एक बार फिर से बसें सड़कों पर दौड़ सकेंगी।

आपको बता दे, जिले में पिछले छह दिनों से सिटी बस और तीन दिनों से निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए थे। दरअसल, ये हड़ताल उन्होंने शहर में चल रहे विक्रम टैम्पू के संचालन का विरोध करने के लिए की थी। इस वजह से यात्रियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान बस चालकों को लगा था कि सरकार उनकी जिद के आगे झुक जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मामले में सरकार ने काफी सख्त रवैया अपनाते हुए उनकी मांग मानने से साफ़ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं सरकार ने यात्रियों के लिए रोडवेज बसें सड़क पर उतार दी और हड़ताली बस आपरेटरों के परमिट निरस्त किए जाने लगे।

सरकार ने उनके रूटों पर अस्थाई परमिट देने का भी फैसला लिया था। साथ ही सिटी बसों के रूटों पर आज सुबह टाटा मैजिक और विक्रम भी उतार दिए गए, जिसके बाद हड़ताली बस ऑपरेटरों के हौसले पस्त हो गए और उन्होंने बातचीत करने की अपील की। इस अपील के बाद आरटीओ सुधांशु गर्ग ने एक बैठक बुलाई और कुछ आपसी सहमति से हुई बातचीत के बाद हड़ताल ख़त्म कर दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड