• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संगम की रेत पर आस्था के साथ ही लगेगा सुविधाओं का मेला

Posted on: Mon, 09, Jan 2017 10:20 PM (IST)
संगम की रेत पर आस्था के साथ ही लगेगा सुविधाओं का मेला

इलाहाबाद: (प्रिस श्रीवास्तव) संगम की रेत पर इस बार आस्था के साथ सुविधाओं का भी मेला लगेगा। मेला क्षेत्र में यदि आपको कैश की जरूरत है तो शहर का चक्कर काटने के बजाए मेले में ही आपकी जरूरत पूरी हो जाएगी। क्योंकि प्रशासन ने संतों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में एटीएम लगाने का फैसला लिया है। पूरे मेला क्षेत्र में विभिन्न बैंकों के 13 एटीएम लगाए जाएंगे। सुविधाओं की फेहरिस्त यहीं खत्म नहीं होती। इस बार संपूर्ण संगम क्षेत्र वाई- फाई जोन में रखा जाएगा। लोग हेलिकॉप्टर व एयर बैलून से तंबुओं की नगरी का नजारा भी ले सकेंगे। मेला के फेसबुक पेज पर क्षेत्र की हर गतिविधि की तस्वीर व वीडियो देख सकेंगे तो एफएम 94.5 पर सीधा प्रसारण भी सुन सकेंगे।

आशीष कुमार मिश्र, प्रभारी मेला अधिकारी ने बताया कि मेला प्रशासन ने एटीएम की सुविधा देने के लिए बैंकों से सम्पर्क किया है। बैंकों ने भी सुविधा देने के लिए सहमति दे दी है। जन सुविधा के लिए तीन मोबाइल एटीएम और दस माइक्रो एटीएम रखे जाएंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा और इलाहाबाद बैंक की ओर से पांच- पांच माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की जाएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के एक एक मोबाइल एटीएम मेला क्षेत्र में 24 घंटे भ्रमण करेंगे। इससे हर एरिया के कल्पवासियों व संतों को इसका लाभ मिल सकेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप