• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

मूसलाधार बारिश, अलर्ट जारी

Posted on: Sat, 16, Jul 2016 7:25 PM (IST)
मूसलाधार बारिश, अलर्ट जारी

हल्द्वानी: (चक्रवर्धन) पिछले 24 घण्टों से जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के एलर्ट के चलते जिला प्रशासन सतर्क है। जिलाधिकारी दीपक रावत स्वयं स्थिति पर नजर रखे हैं।

जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया है कि जिले की सभी नदियां बारिश के चलते उफान पर हैं। उन्होनें नदी किनारे बसे लोगों से कहा है कि तत्काल नदी के तट खाली कर दें और सुरक्षित स्थानों पर डेरा डालें। जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे क्षेत्र में सक्रिय रहकर स्थिति पर नजर रखें। तहसीलों में स्थापित कियें गये सभी आपदा नियन्त्रण केन्द्रों को सक्रिय करते हुए कर्मचारियों की डियूटी सुनिश्चित करें तथा क्षेत्र की किसी भी सूचना को जिला आपदा केन्द्र नियन्त्रण कक्ष को दें। बताया कि जिले में गौला नदी का जल स्तर 44 हजार क्यूसेक है, जिसके चलते गौला नदी के सभी गेट खोल दिये गये हैं, जबकि 60 हजार क्यूसेक गौला का खतरे का निशान है। सलडी-रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग जो भारी बारिश से बंद हो गया था, उसकों जेसीबी से खोल दिया गया है। जिलाधिकारी ने भारी बरसात के चलते जिले भर में निर्माण कार्यों तथा बेसमैंट की खुदाई को स्थगित रखने के आदेश भी दिये हैं।

उन्होनें जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह को आदेशित किया है कि जिले दूरगामी पर्वतीय क्षेत्रों में खाद्यान्न का भण्डारण रखें। श्री रावत ने लोनिवि के अधिकारियों से कहा है कि वह अपने अधिनस्थों के साथ विभिन्न सड़कों का निरीक्षण करें। बन्द होने वाली सड़कों को तत्काल गैंगमेट तथा जेसीबी के माध्यम से खुलवाना सुनिश्चित करें। उन्होनें जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में निरन्तर गस्त करने के आदेश दिये हैं।ं उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आपदा के समय तहसीलों में उपलब्ध कराये गये आपदा बचाव उपकरणों का भरपूर प्रयोग करें। आपदा की स्थिति में पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी जवानों के साथ ही स्थानीय लोगों की मदद ली जाये। मैदानी क्षेत्रों से पहाड का रूख करने वाले लोगों से अपील की है कि वह सड़कों के खुले व बन्द होने की जानकारी के उपरान्त ही आगे बढ़े।-प्रतीकात्मक फोटो




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।